सैफ अली खान को ‘हमशकल्स’ में अपने रोल के लिए है अफसोस, कहा- इससे शर्मनाक क्या हो सकता है

142
सैफ अली खान को ‘हमशकल्स’ में अपने रोल के लिए है अफसोस, कहा- इससे शर्मनाक क्या हो सकता है


सैफ अली खान को ‘हमशकल्स’ में अपने रोल के लिए है अफसोस, कहा- इससे शर्मनाक क्या हो सकता है

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक मंझे हुए ऐक्टर हैं और इस बात को उन्होंने अपनी हर एक फिल्म में साबित किया है। सैफ ने काफी कम फिल्में की हैं लेकिन जो भी की हैं, वो बेमिसाल हैं। इसके बावजूद भी सैफ को अपनी एक फिल्म को लेकर अफसोस महसूस होता है। वो अपनी फिल्म ‘हमशकल्स’ (Humshakals) में एक औरत बने थे और पूरा लुक भी वैसा ही रखा था। इसके साथ उन्होंने अपने उस लुक को इंबैरेसिंग भी कहा था। साजिद खान (Sajid Khan) की 2014 की फिल्म में सैफ अली खान, राम कपूर (Ram Kapoor) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने ट्रिपल रोल प्ले किया था। इसमें तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता, बिपाशा बसु, चंकी पांडे, दर्शन जरीवाला और सतीश शाह भी थे।

ये शर्मनाक था- सैफ अली खान
ट्रिपल रोल्स में से एक में राम, सैफ और रितेश को खुद को औरत के गेटअप में रहना था। अपने उस अवतार में ऐक्टर्स का लुक फिल्म के सबसे चर्चित बातों में से एक बन गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ ने साजिद खान को उनके भद्दे लुक के लिए जिम्मेदार ठहराया। फिल्म से उनकी एक फोटो में वो समुंद्र के किनारे दौड़ रहे थे। उसे देखकर सैफ ने कुश कपिला से कहा, ‘हे भगवान, हे भगवान। साजिद, उसने हमारे साथ क्या किया? यह क्या चल रहा है? यह बेहद शर्मनाक है।’

20 साल बाद एक फ्रेम में दिखे Salman Khan-Shahrukh Khan और Madhuri Dixit, खुशी में झूमे फैंस बोले- इससे खूबसूरत कुछ नहीं
रितेश और सैफ ने बस्ट पर की बातें
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने और रितेश देशमुख ने अपने उस अवतार में बस्ट के शेप के बारे में काफी चर्चा की थी जब वे लुक पर फैसला कर रहे थे। उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि हम बस्ट के शेप के बारे में बात कर रहे थे। रितेश ने मुझे एक टार्ट कहा और उन्होंने कहा ‘मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं, मैं कुछ ज्यादा ही हूं। मेरे पास अच्छा सा बस्ट है, तुम बस सेडक्टिव हो।’ हालांकि ‘हमशकल्स’ ने रिलीज के बाद पहले कुछ दिनों के दौरान बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया। क्रिटिक्स से इसे बेहद निगेटिव रिएक्शन्स मिले। कई ने इसे 0 रेटिंग दी। खराब रिएक्शन के बाद, सैफ ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से कहा था, ‘फिल्म की कोई स्क्रिप्ट नहीं थी, यह सब साजिद के दिमाग में था।’

Salman Khan से हुआ Aishwarya-katrina का सामना? यकीन नहीं हो रहा, Karan Johar की पार्टी में ये 8 बातें हुईं
सैफ अली खान की फिल्में
सैफ अगली बार ‘विक्रम वेधा’ में दिखाई देंगे, जिसमें ऐक्टर रितिक रोशन भी हैं। यह फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह 2017 में इसी नाम की तमिल फिल्म का रीमेक है। तमिल मूवी में आर माधवन और विजय सेतुपति ने अभिनय किया था। सैफ के पास ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ भी है जिसमें उन्होंने प्रभास और कृति सेनन के साथ काम किया है।



Source link