Sanjay raut : मस्जिदों से नहीं…. शिवसेना ने त्रयंबकेश्वर, शिरडी समेत महाराष्ट्र के मंदिरों से हटवाए लाउडस्पीकर, संजय राउत बोले-हिंदुओं के लिए काला दिन h3>
मुंबई : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच, शिवसेना नेता संजय राउत ने राज ठाकरे और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं के लिए काला दिन है। लोग लाउडस्पीकरों से आरती की आवाज नहीं सुन पाएंगे। संजय राउत के इस बयान के बाद उन खबरों को पुष्टि हुई है जिसमें बीजेपी ने आरोप लगाए थे कि शिवसेना मंदिरों से लाउडस्पीकर उतरवा रही है, जबकि मस्जिदों के लाउस्पीकरों को नहीं उतारा जा रहा है। कई मस्जिदों के साउंड भी तय सीमा से ज्यादा मिले उसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गई।
संजय राउत ने कहा, ‘आज मंदिरों में लोग लाउडस्पीकर से आरती नहीं सुन पाएं इसलिए मैं हिंदुओं के लिए आज काला दिन मानता हूं। इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था। लेकिन भाजपा ने जिस प्रकार की राजनीति राज ठाकरे जी के साथ शुरू की है उस वजह से आज काला दिन है।’
शिरडी और त्रयंबकेश्वर से उतरवाए लाउडस्पीकर
शिवसेना प्रवक्ता ने खुद स्वीकार किया कि शिरडी और त्रयंबकेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों के लाउडस्पीकर बुधवार को निकलवा दिए गए। उन्होंने कहा आज हिंदुत्व का गला घोंटने वाले तुरही राजनेताओं की वजह से भक्त सुबह की काकड़ आरती का आनंद नहीं ले सके क्योंकि शिरडी और त्रेंबकेश्वर सहित कई तीर्थ स्थानों पर तुरही बंद कर दी गई थी। मंदिर में काकड़ आरती कई वर्षों से बजती आई है लेकिन आज वह सुनाई नहीं दी।
‘हिंदुओं के लिए काला दिन’
शिवसेना सांसद ने कहा, ‘यह सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर के बारे में नहीं है, महाराष्ट्र में, सुबह-सुबह आरती की जाती है और लोग अकसर लाउडस्पीकर के माध्यम से उन्हें सुनते हैं क्योंकि वे सभी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।’
‘हिंदुओं के बीच दरार के लिए राज ठाकरे का यूज’
संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है। अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है। यह हम हिंदुओं के लिए काला दिन है कि राज ठाकरे के साथ भाजपा की राजनीति के कारण लोग आरती नहीं सुन सकते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे बीजेपी का हाथ है। वे राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘शिवसेना का हिंदुत्व वाला स्कूल ही ओरिजनल’
शिवसेना नेता ने कहा कि राज्य में कोई भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं है और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे इस मुद्दे पर नौटंकी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाला ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया है। शिवसेना का हिंदुत्व वाला स्कूल ही ओरिजनल है।
राज ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई में 1104 मस्जिदें हैं, जिनमें से 135 ने बुधवार को सुबह की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया। इनका साउंड भी सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन कर रहा था। उन्होंने पूछा कि आखिर इन मस्जिदों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
शिरडी और त्रयंबकेश्वर से उतरवाए लाउडस्पीकर
शिवसेना प्रवक्ता ने खुद स्वीकार किया कि शिरडी और त्रयंबकेश्वर मंदिर समेत कई मंदिरों के लाउडस्पीकर बुधवार को निकलवा दिए गए। उन्होंने कहा आज हिंदुत्व का गला घोंटने वाले तुरही राजनेताओं की वजह से भक्त सुबह की काकड़ आरती का आनंद नहीं ले सके क्योंकि शिरडी और त्रेंबकेश्वर सहित कई तीर्थ स्थानों पर तुरही बंद कर दी गई थी। मंदिर में काकड़ आरती कई वर्षों से बजती आई है लेकिन आज वह सुनाई नहीं दी।
‘हिंदुओं के लिए काला दिन’
शिवसेना सांसद ने कहा, ‘यह सिर्फ मस्जिदों में लाउडस्पीकर के बारे में नहीं है, महाराष्ट्र में, सुबह-सुबह आरती की जाती है और लोग अकसर लाउडस्पीकर के माध्यम से उन्हें सुनते हैं क्योंकि वे सभी मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन आज ऐसा नहीं हो सकता, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।’
‘हिंदुओं के बीच दरार के लिए राज ठाकरे का यूज’
संजय राउत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबके लिए समान है। अब इसका खामियाजा हमारे मंदिरों को भी भुगतना पड़ रहा है। यह हम हिंदुओं के लिए काला दिन है कि राज ठाकरे के साथ भाजपा की राजनीति के कारण लोग आरती नहीं सुन सकते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के पीछे बीजेपी का हाथ है। वे राज्य में हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने के लिए राज ठाकरे का इस्तेमाल कर रहे हैं।
‘शिवसेना का हिंदुत्व वाला स्कूल ही ओरिजनल’
शिवसेना नेता ने कहा कि राज्य में कोई भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं है और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे इस मुद्दे पर नौटंकी फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाला ठाकरे और वीर सावरकर ही हैं जिन्होंने देश को हिंदुत्व सिखाया है। शिवसेना का हिंदुत्व वाला स्कूल ही ओरिजनल है।
राज ठाकरे ने दावा किया कि मुंबई में 1104 मस्जिदें हैं, जिनमें से 135 ने बुधवार को सुबह की नमाज के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया। इनका साउंड भी सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन कर रहा था। उन्होंने पूछा कि आखिर इन मस्जिदों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है?
News