सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स

116

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स

हिंदी न्यूज़ फोटो मनोरंजनसलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स
Wed, 04 May 2022 05:59 PM

1/9

बाहुबली (Baahubali) के बाद पुष्पा(Pushpa), फिर आरआरआर (RRR) और अब केजीएफ 2 (KGF 2)…, बीते कुछ वक्त में साउथ इंडियन सिनेमा का धमाका न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है, बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों ने भी फिल्म को खूब प्यार दिया है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने साउथ सिनेमा पर रिएक्ट भी किया, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं 8 बॉलीवुड सेलेब्स के बयान, जो चर्चा में रहे।

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स2/9

नवाजुद्दीन सिद्दीकी: नवाजुद्दीन ने एक बयान में कहा, ‘एक गलती जो हम करते जा रहे हैं, वो ये कि हम साउथ की रीमेक बनाते जा रहे हैं। हमारे यहां राइटर्स और स्टोरीज सबसे बड़ी समस्या है, हम ओरिजनल पर ध्यान नहीं दे रहे और सब कुछ रीमेक पर छोड़ दे रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें इससे सबक लेते हुए ओरिजनल फिल्में बनाना शुरू कर देना चाहिए। ये बेहतर होगा।’

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स3/9

सलमान खान: सलमान ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि हम साउथ में क्यों अच्छा नहीं कर रहे हैं, जबकि उनकी फिल्में यहां अच्छा कर रही हैं। हीरोइज्म हमेशा काम करता है और वहां पर एक खास कनेक्शन होता है और दर्शकों के लिए वो काफी खास होता है। सलीम- जावेद के टाइम से ही हमारे पास ये फॉर्मेट है, लेकिन साउथ फिल्ममेकर्स उसे नेक्स्ट लेवल पर ले जा रहे हैं। वहां फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है, मैं भी चिरंजीवी गारू के साथ काम कर रहा हूं। साउथ की फिल्मों का स्टाइल अलग और बेहतरीन होता है। अगर वो छोटी फिल्में भी बनाते हैं, तो भी दर्शक देखते हैं।’

संबंधित फोटो गैलरी

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स4/9

संजय दत्त: केजीएफ 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे संजय दत्त ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हिंदी सिनेमा लार्जर देन लाइफ का हीरोइज्म भूल गया है, लेकिन साउथ में ऐसा नहीं हुआ है। मैं नहीं कह रहा है कि रॉम-कॉम या जिंदगी को दिखातीं फिल्में नहीं बननी चाहिए लेकिन हम अपनी यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान जैसे राज्यों की ऑडियंस को भूल चुके हैं, जो एक बड़ा तबका है। मुझे उम्मीद है कि ट्रेंड वापस आएगा और कॉर्पोराइजेशन अच्छा है लेकिन फिल्मों में इंटरफेयरेंग बुरी बात है।’

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स5/9

रवीना टंडन: केजीएफ 2 में नजर आईं रवीना ने कहा, ’90 के दशक में बढ़िया म्यूजिक और स्टोरीज थीं, लेकिन तब सभी हॉलीवुड जैसा बनना चाहते थे। कहीं न कहीं हमने अपना कल्चर खो दिया है, जबकि साउथ में वो अपने कल्चर और रिचुएल्स से जुड़े हैं। उनकी फिल्में भी उसके ही ईर्द गिर्द होती हैं, जिस वजह से दर्शक कनेक्ट करते हैं और फिल्में सुपर हिट होती हैं।’

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स6/9

अक्षय कुमार: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई मुकाबला है। ये कॉम्पीटिशन से ज्यादा कोलेब्रेशन है, कंपीट करने जैसा कुछ है ही नहीं। हम सभी चाहते हैं कि हम स्क्रीन पर आएं, बड़ी फिल्में बनाएं और बड़ा पैसा कमाएं। वहीं कॉलेबरेशन यहीं खत्म नहीं होना चाहिए, बल्कि हॉलीवुड, फ्रेंच सिनेमा आदि से भी जुड़ा होना चाहिए। ये बढ़ता ही जाना चाहिए।’

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स7/9

अजय देवगन: हाल ही में अजय देवगन हिंदी भाषा को लेकर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में थे। अजय देवगन ने कहा,’कोई साउथ और नॉर्थ नहीं है, यह सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री है। वो भी वही काम कर रहे हैं, हम भी वही काम कर रहे हैं।’ याद दिला दें कि अजय देवगन के इन बयानों पर खूब रिएक्शन देखने को मिले थे।

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स8/9

गुलशन देवैया: गुलशन ने कहा, ‘मैं तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्में देखता हूं और थोड़ी बहुत उनकी भाषा भी समझता हूं, मेरा कभी भी साउथ एक्टर बनने के लिए झुकाव नहीं रहा। मुझे साउथ से कई ऑफर्स मिले, खास तौर पर तेलुगू इंडस्ट्री से। 2011 से ही मुझे हर साल करीब 4 अच्छे ऑफर मिलते हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में काम करना ही मेरा ड्रीम रहा है।’

सलमान खान से अक्षय कुमार तक, साउथ इंडियन सिनेमा पर क्या बोले बॉलीवुड सेलेब्स9/9

करीना कपूर खान: करीना कपूर ने इस बारे में कहा, ‘मैं सभी साउथ फिल्मों की रिस्पेक्ट करती हूं, उनका कंटेंट शानदार होता है, और मैं उन्हें एडमायर करती हूं। वहां पवन, रजनीकांत और ममूटी सर जैसे कई ग्रेट एक्टर्स है, तेलुगू और मलयाली फिल्मों में बेहतरीन काम हो रहा है। अगर मैं उनकी भाषा नहीं समझ पाऊंगी तो कनेक्शन कम होगा, सिर्फ यही एक समस्या है।’

संबंधित फोटो गैलरी





Source link