west bengal: अवैध पार्किंग से मोटी रकम उगाही का धंधा | pursuit of extorting money illegal parking | Patrika News

111
west bengal: अवैध पार्किंग से मोटी रकम उगाही का धंधा | pursuit of extorting money illegal parking | Patrika News

west bengal: अवैध पार्किंग से मोटी रकम उगाही का धंधा | pursuit of extorting money illegal parking | Patrika News

हावड़ा शहर में अवैध पार्किंग का धंधा चल रहा है। अवैध पार्किंग से मोटी रकम उगाही का धंधा चल रहा है। वह भी हावड़ा नगर निगम के नाम से बिल बुक छापकर यह उगाही चल रही है। बार-बार इस घटना के सामने आने के बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। हावड़ा स्टेशन और आसपास सहित पूरे शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों उठाए जा रहे हैं।

जयपुर

Published: April 08, 2022 11:58:46 pm

हावड़ा. हावड़ा शहर में अवैध पार्किंग का धंधा चल रहा है। अवैध पार्किंग से मोटी रकम उगाही का धंधा चल रहा है। वह भी हावड़ा नगर निगम के नाम से बिल बुक छापकर यह उगाही चल रही है। बार-बार इस घटना के सामने आने के बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा रही है। हावड़ा स्टेशन और आसपास सहित पूरे शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों उठाए जा रहे हैं। यह सवाल उठता है कि जो लोग इस अवैध धंधे को चला रहे हैं उनके इस अवैध आय का हिस्सा प्रशासनिक और पार्टी नेताओं को मिल रहा है। क्या इसलिए हावड़ा नगर निगम और पुलिस प्रशासन को जानकारी के बाद भी नहीं दिखाई दे रहा है।
हावड़ा नगर निगम सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन साल में हावड़ा नगर निगम ने पार्किंग से एक पैसा भी नहीं वसूल नहीं किया है। एक तरफ हावड़ा नगर निगम के मुख्य प्रशासक का दावा है कि उन्होंने पार्किंग के लिए टेंडर और लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो प्रक्रिया खत्म होने से पहले इन सभी पार्किंग से पैसे कैसे अवैध तरीके से वसूलने का काम जारी रहेगा। अंदुल रोड पर पार्किंग बाइक के लिए 10 रुपए और यहां पार्किंग के लिए चार पहिया वाहन के 20 रुपए देने होंगे। इस पार्किंग में रोजाना 3 हजार से 4 हजार कार खड़ी है। रोजाना की करीब चार से पांच हजार रुपए उगाही की जाती है, जो करीब डेढ़ लाख रुपए महीना है। वहीं हावड़ा स्टेशन और आसपास से भी प्रतिदिन हजारों में उगाही की जाती है जो महीने में लाखों रुपए हैं। हालांकि नगर निगम को इस राशि का एक पैसा भी नहीं मिलता है।

हावड़ा शहर में अवैध पार्किंग में खड़े वाहन।

भाजपा का दावा, उगाही कर रहे तृणमूल नेता भाजपा के प्रदेश सचिव उमेश राय ने कहा कि पार्किंग का पैसा हावड़ा नगर निगम के पास नहीं आ रहा है, वह पैसा तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में जा रहा है। उनके नेताओं के पॉकेट में जा रहा है। हावड़ा स्टेशन से लेकर सभी जगहों पर तृणमूल के नेता तीन साल से पार्किंग का पैसा उठा रहे हैं। निगम मौन है। क्योंकि अवैध निर्माण से करोड़ों रुपए मिल रहा है। पार्किंग के लिए 5 टेंडर हुए थे। तृणमूल नेताओं और उसे चलाने वाले वहीं से उगाही करते हैं। नगर निगम को वह पैसा नहीं मिलता है।

शहर में 38 स्थानों पर पार्किंग हावड़ा नगर निगम के सूत्रों के अनुसार शहर के क्षेत्र में 38 स्थानों पर निगम की पार्किंग हैं। जिन लोगों को पहले ही टेंडर मिल चुके हैं, उनके लिए टेंडर की व्यवस्था कर उनके लाइसेंस रिन्यू कराने की व्यवस्था की जा रही है। जहां अभी तक नई निविदाएं नहीं आई हैं वहां पूर्व निविदाओं से बकाया प्राप्त करने वालों को नए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इस महीने सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। निगम की कुछ नई जगहों पर पार्किंग शुरू करने की योजना है। हालांकि निगम इन 38 पार्किंग अप्रेल के अंत तक चालू कर उसके बाद जहां और पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस पर बाद में चर्चा करेगा।

80 लाख रुपए का नुकसान निगम के सूत्रों ने बताया कि हावड़ा नगर निगम को पार्किंग से होने वाली आय से सालाना 80 लाख रुपए का वर्तमान में नुकसान हो रहा है। जल्द ही यह नुकसान पार्किंग के चालू होने से पूरा हो जाएगा। इसके लिए टेंडर किया गया है।

अवैध पार्किंग का मामला हाल ही में नगर निगम के संज्ञान में आया है। संबंधित थाने को अवैध पार्किंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके अलावा नगर निगम के पास अपनी आय बढ़ाने के लिए पार्किंग के बारे में विशेष ध्यान दे रहा है।
– सुजय चक्रवर्ती
चेयरमैन, हावड़ा नगर निगम

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News