मध्य प्रदेश के भिंड विधानसभा के पोलिंग बूथ के बाहर हुई फायरिंग

264

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में आज 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन सीटों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित कुल 2907 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हुए है.

भिंड विधानसभा के पोलिंग बूथ पर हुई फायरिंग

मध्य प्रदेश के भिंड में मतदान केंद्र के बाहर गोलीबारी हुई है. यह मामला लहार विधानसभा के मछन्द गांव में हुई. उपद्रवियों ने इस दौरान बूथ पर कब्जा किया और EVM मशीन तोड़ी. बहरहाल, मौके पर मौजूद सुरक्षाबल ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया है. बता दें कि पोलिंग बूथ संख्या 120-122 के बाहर उपद्रवियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग के कारण मतदान को रोक गया.

गौरतलब, ये है कि मध्य प्रदेश में दोपहर 12 बजे तक 22.19 फीसदी मतदान हुआ. इंदौर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय रथ में बैठकर मतदान करने जा रहे. 

1.80 लाख सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहें है

बता दें कि चुनाव में किसी प्रकार का कोई बवाल न हो उसको लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. करीब 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहें है. कुछ दिनों पहले चुनाव प्रचार के वक्त बड़े नेताओं ने कई जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान सभी एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए मिले. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने राज्य के दौरे किए और इस बार कांग्रेस 15 साल से सत्तारुढ़ भाजपा को सत्ता से हटाने की पूरी-पूरी कोशिश करती नजर आई. जबकि बीजेपी चौथी दफा प्रदेश की सत्ता में आने के लिए अबकी बार 200 पार का लक्ष्य तय किया है.

मध्यप्रदेश में  कई जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए

मध्यप्रदेश में कई जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए है. सारंगपुर में आदर्श एवं पिंक मतदान केंद्र संख्या 95 में मतदाताओं के स्वागत की भव्य तरीके से तैयारी की गई थी. यह पर मतदाताओं को वोटिंग डालने से पहले माला पहनाकर स्वागत किया गया. ये ही नहीं मतदाताओं के लिए कुर्सियों का इंतजाम भी किया गया.

कई जगहों में ईवीएम मशीनों पर आई खराबी 

आपको बता दें की इस चुनावी प्रक्रिया के दौरान कई स्थानों पर ईवीएम मशीनें खराब मिली. उज्जैन में दो ईवीएम मशीनें खराब हुई. चुनाव अधिकारियों ने खराब मशीनों को फौरन बदला. वहीं अलीराजपुर में कुल 11 वीवीपैट मशीनें खराब मिली, जिसे भी तुरंत बदला गया. बुरहानपुर में खराब 5 वीवीपैट और 2 ईवीएम मशीनें बदली गईं, मतदान दोबारा शुरू किया. दूसरी तरफ इंदौर में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम बंद और भोपाल में चार ईवीएम खराब. बवजूद इनके शहडोल में ईवीएम मशीन में आई खराबी, कई मतदान केंद्रों में मतदान प्रक्रिया को कुछ देर के लिए रोका गया. जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ सबसे ज्यादा प्रभावित.

मध्यप्रदेश में 65,367 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमें से 17,000 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए है. जहां पर केंद्रीय बल औए वेवकास्टिंग के साथ-साथ माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किये गए हैं.