Saturday Superstar: सौरभ शुक्‍ला, वो बिंदास ऐक्‍टर जिसने ‘कल्‍लू मामा’ बन दिल जीता और कोर्ट में वकील की ऐसी-तैसी भी की

221
Saturday Superstar: सौरभ शुक्‍ला, वो बिंदास ऐक्‍टर जिसने ‘कल्‍लू मामा’ बन दिल जीता और कोर्ट में वकील की ऐसी-तैसी भी की


Saturday Superstar: सौरभ शुक्‍ला, वो बिंदास ऐक्‍टर जिसने ‘कल्‍लू मामा’ बन दिल जीता और कोर्ट में वकील की ऐसी-तैसी भी की

कल्लू मामा के नाम से मशहूर बॉलीवुड ऐक्टर सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) इंडस्ट्री का वो सितारा हैं जिन्होंने अपने करियर (Saurabh Shukla Career) में 100 से भी ज्यादा फिल्में की। हर केरेक्टर को उन्होंने पर्दे पर ऐसे निभाया है कि वह दिल छू लेता है। ‘जॉली एलएलबी’ में जज की भूमिका में ‘सुंदर लाल त्रिपाठी’ हो या ‘सत्या’ के ‘कल्लू मामा’ हर किरदार के साथ वह न्याय करते हैं। उनका कॉमिक अंदाज हो या नेगेटिव किरदार, हर बार वह किरदार में जान फूंक देते हैं। मंजे हुए कलाकार सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla Roles) के 26 साल के करियर में कई यादगार किरदार हैं, आइए उनके प्रमुख और लोकप्रिय हुए रोल्स के बारे में बताते हैं।

पीके के तपस्वी महाराज


राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्म पीके में आमिर खान के साथ सौरभ शुक्ला का भी अहम किरदार था। उन्होंने तपस्वी महाराज की भूमिका को निभाया था। एक ऐसा बाबा जो झूठ और फरेब के साथ लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करके अपनी विरासत खड़ा करता है।

जॉली एलएलबी के जज सुंदर लाल त्रिपाठी

Saurabh Shukla 1


‘कानून अंधा होता है, जज नहीं, उसे सब दिखता है…’ ऐसे ढेर सारे यादगार डायलॉग सौरभ शुक्ला और अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी’ में थे। ईमानदार जज की भूमिका में सौरभ शुक्ला ने ऐसा काम किया था कि आज भी उनके डायलॉग और उनके अंदाज पर खूब मीम्स देखने को मिलते हैं।

मोहब्बते के टॉम अंकल

Saurabh Shukla 3

मोहब्बते फिल्म कई मायने में खास फिल्म थी। हर किरदार और ऐक्टर इस फिल्म से चमका था। सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार पहले से ही इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ चुके थे, उन्होंने इस फिल्म में टॉम अंकल की भूमिका निभाई थी। एक पिता की भूमिका को उन्होंने बहुत ही सलीके के साथ न केवल निभाया बल्कि पर्दे पर जिया था।

रेड के रामेश्वर सिंह

Saurabh Shukla


कॉमेडी रोल ही नहीं विलेन के तौर पर भी सौरभ शुक्ला ने शानदार रोल प्ले किये हैं। अजय देवगन की रेड फिल्म में सासंत रामेश्वर सिंह उर्फ ताऊजी की भूमिका में उन्होंने दमदार काम किया था। उनकी अदाकारी लीड ऐक्टर अजय देवगन पर भी भारी पड़ती दिखी थी।

तड़प में इशाना के पिता
सुनील शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प में सौरभ शुक्ला ने इशाना के पिता का रोल अदा किया था। एक ऐसा पिता जो बेटे की खातिर दुश्मनों से भिड़ जाता है। इस तरह तरह के ढेर सारे रोल हैं जिनमें सौरभ शुक्ला ने जान फूंक दी।

सत्या

Saurabh Shukla 4


सत्या फिल्म में निभाए गए कल्लू मामा किरदार को तो भला कौन ही भूल सकता है। इस किरदार से तो उन्होंने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था।

बता दें सौरभ शुक्ला ने ऐक्टिंग के अलावा लेखन और डारेक्शन में भी हाथ अजमाया है। वह कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं तो डायरेक्शन की कुर्सी का अनुभव भी रखते हैं। सत्या जैसी लोकप्रिय फिल्म का लेखन उन्होंने ही किया था। पप्लू कान्ट डांस साला, चेहरा जैसी कई फिल्मों का लेखन के साथ साथ निर्देशन भी कर चुके हैं।

Saurabh Shukla 5

100 से ज्यादा फिल्में करने वाले सौरभ शुक्ला की कहानी, जिन्होंने हर किरदार में फूंक दी जान



Source link