देवी माँ को चढ़ाएं पैसो का नवरात्रि के बाद क्या करें ? ( What to do with the money offered to Devi Ma after Navratri? )
नवरात्रि में शक्ति की अराधना की जाती है. इस पर्व पर माँ दूर्गा की विभन्न रूपों में पूजा की जाती है. इस अवसर पर माँ शक्ति को प्रसन्न करने के लिए भक्त माता की विभिन्न विधियों से पूजा करते हैं. लेकिन पूजा करने की एक विधि होती है, अगर हम सही विधि से पूजा नहीं करते हैं, तो उसका हमें पूरा लाभ नहीं मिल पाता है. इसी कारण लोगों में पूजा विधि से लेकर कई तरह के सवाल होते हैं, इसी तरह का एक सवाल आमतौर पर आता है कि पूजा के दौरान देवी माँ को चढ़ाएं गए पैसों का नवरात्रि के बाद क्या करना चाहिएं. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
पैसे का नवरात्रि के बाद क्या करें –
अगर आपने नवरात्रि के दौराना माता की पूजा के समय पैसे चढाएं हैं, तो नवरात्रि के पश्चात आप उन्हें अपने निकट में स्थित माता के मंदिर के दान पात्र में डालकर आ सकते हैं या फिर इसके अलावा आप इस पैसों का प्रसाद लाकर बांट सकते हैं या फिर किसी गाय के लिए चारा लाकर खिला सकते हैं. जिससे माँ शक्ति की आप पर पूरी कृप्य़ा बनी रहती है. इसके अलावा नवरात्रि के दौरान कलश पर जो नारियल चढ़ाया जाता है, उसे भी प्रसाद में मिलाकर बांटा जा सकता है.
नवरात्रि का नौवां दिन मां सिद्धिदात्री के नाम है. इसी दिन नवरात्रि के व्रत पूजन का समापन भी होता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन माँ को तिल अर्पित करने से हमें विशेष तथा मनचाहा फल मिलताहै. इस दिन माँ को घऱ में बनी हुई खीर तथा हलवा-पूड़ी का भोग लगाया जाता है. ऐसा करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.
यह भी पढ़ेंं: कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2022 का वर्ष ?
नवरात्रि में मां की 9 रूपों में आराधना की जाती है- मां शैलपुत्री, मां ब्रह्म्चारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कन्दमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.