ड्रोलिया मर्डरः कारोबारी प्रतिस्पर्धा में हुई हत्या, 7 दिनों तक शूटर ने की थी रेकी, कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था साजिशकर्ता

123
ड्रोलिया मर्डरः कारोबारी प्रतिस्पर्धा में हुई हत्या, 7 दिनों तक शूटर ने की थी रेकी, कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था   साजिशकर्ता

ड्रोलिया मर्डरः कारोबारी प्रतिस्पर्धा में हुई हत्या, 7 दिनों तक शूटर ने की थी रेकी, कैंडल मार्च और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुआ था साजिशकर्ता

बिहार के मुजफ्फरपुर में  पान मशाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। गोविंद ड्रोलिया की हत्या की साजिश राहुल ने रची थी जो प्रतिद्वंदी व्यवसाई का बेटा है। राहुल ने शूटर सुमित को सुपारी देकर गोविंद ड्रोलिया का कत्ल करवाया। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है। शनिवार की देर रात दोनों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान शूटर सुमित ने पुलिस पर कई राउन्ड गोली चलाई।  

कारोबार मंद होने पर 50 हजार देकर कराई हत्या

गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक गोविंद ड्रोलिया के भाई गणेश ड्रोलिया को बुलाया गया। उनके सामने ही शूटर और प्रतिद्वंद्वी व्यवसायी के पुत्र राहुल ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। राहुल ने कहा कि गोविंद ड्रोलिया का तीन माह पहले पुरानी बाजार नाका के पास दुकान खुलने से उसका व्यापार मंदा हो गया था। इसी वजह से गोविंद की हत्या की साजिश रची। शूटर सुमित इमामगंज के पान मसाला व्यवसायी राहुल का रिश्तेदार है। इसे 50 हजार रुपये की सुपारी दी। हत्या के समय बाइक से राहुल बैकअप कर रहा था। बीबी कालेजिएट मैदान के पीछे वाली चहारदीवारी के पास गोविंद के पहुंचने का सुमित ने इंतजार किया। उनके स्कूटी से पहुंचते ही सुमित पैदल ही आया और गोली मार दी। उसके बाद पैदल ही जवाहरलाल रोड वाली गली से भागा, जहां से बाइक पर बैठाकर राहुल उसे ले गया।

इस कार्रवाई के दौरान नगर थानेदार अनिल कुमार बाल-बाल बचे। शूटर व उसके साथियों ने नगर थानेदार अनिल कुमार की टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शूटर के पैर में गोली लगी। अपराधियों ने पुलिस पर करीब आठ राउंड गोलियां चलाई। जवाब में पुलिस ने आधा दर्जन फायरिंग की। मौके से पुलिस ने पिस्टल, कट्टा व छह खोखे जब्त किए। एसएसपी जयंतकांत, नगर डीएसपी रामनरेश पासवान समेत कई पुलिस  अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की।

पुलिस की गोली से घायल सुमित एसकेएमसीएच में भर्ती है। पुलिस के मुताबिक, शूटर सुमित ओरियंट क्लब में अपाहिज दादा व दादी के साथ रहता है। वह मूल रूप से से जहानाबाद का रहने वाला है। उसने पूछताछ में पान मसाला व्यवसायी गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड का खुलासा किया है। एसएसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया कि कारोबारी प्रतिस्पर्धा में गोविंद ड्रोलिया की हत्या को अंजाम दिया गया था। एसएसपी ने गोविंद ड्रोलिया हत्याकांड में शूटर से पूछताछ के बाद देर रात इमामगंज निवासी पान मसाला व्यवसायी राजू के पुत्र राहुल और हथियार सप्लायर सदर थाने के भिखनपुरा निवासी विश्वजीत को भी गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। गोविंद ड्रोलिया की हत्या के बाद गली से भागते काली शर्ट-पैंट पहने युवक का सीसीटीवी फुटेज मिला था। इसकी छानबीन से पुलिस ने सुमित व राहुल की पहचान की गई। गोविंद से ही राहुल का पिता राजू भी माल उठाता था। एक प्रतिशत के मुनाफे पर गोविंद थोक में पान मसाला बेचता था। इस कारण राहुल के पिता के प्रतिद्वंद्वी गोविंद ड्रोलिया बन गए थे। राहुल ने साजिश रची थी कि गोविंद ड्रोलिया रास्ते से हट गया तो पान  मसाला कारोबार में उसका वर्चस्व हो जाएगा। उसने सुमित से हत्या करने की बात की। सुमित आमगोला में छिनतई करता था।

प्रदर्शन में भी शामिल था राहुल

गोविंद ड्रोलिया की हत्या के विरोध में 25 फरवरी को व्यवसायिक संगठनों द्वारा शहर बंद और प्रदर्शन किया गया। बंद की पूर्व संध्या पर कैंटल मार्च भी निकाला गया था। इस हत्याकांड का साजिशकर्ता राहुल इनमें शामिल था। कैंडल मार्च में भी राहुल आगे-आगे चल रहा था।

35 हजार में खरीदी थी पिस्टल

राहुल ने भिखनपुरा में विश्वजीत से 35 हजार में पिस्टल खरीदी थी। पुलिस ने उसे भी दबोचा है।  उसने हथियार सप्लाई में एक वकील की संलिप्तता भी बताई है।

पुलिस टीम ने शनिवार को मृत व्यवसायी की पत्नी नीतू ड्रोलिया से भी अकेले में घटना के संबंध में जानकारी ली। वादी गणेश ड्रोलिया और भतीजा से भी पुलिस ने अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। कारोबार में प्रतिस्पर्धा के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं, एक टीम ने जेल में बंद शातिरों को फिर से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर संदिग्ध शूटर के संबंध में जानकारी ली।

बता दें कि 23 फरवरी की रात को मुजफ्फरपुर के पान मशाला व्यवसाई की उनके घर के पास तब हत्या कर दी गयी जब वे दुकान से लौटकर घर पहुंचे थे। पहले से घात लगाए अपराधियों ने ड्रोलिया को गोली मार दी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News