जम्मू कश्मीर के अनंतनाग मे सुरक्षाबलों और आंतंकियों के बीच मुठभेढ़ जारी है। सुरक्षाबलों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है। इससे पहले आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रनेड फेक हमला करने की कोशिश की थी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने फ़ायरिंग की और आतंकियों को ख़त्म करने के लिए सर्च आपरेशन शुरु कर दिया।
अनंतनाग कश्मीर का वह इलाका है जहाँ पर सबसे ज़्यादा आतंकी घटनाएँ होती रहती है। यहाँ पर सुरक्षाबलों के लिए आतंकियों को खदेडना काफी चुनौतियों से भरा रहता है। जब से केन्द्र सरकार ने कश्मीर में आपरेशन आल आउट की घोषणा कर रखी है तभी से इस पुरे इलाके में आतंकि घटनाएँ ज़्यादा हो रहीं हैं।
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि अनंतनाग के इस इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए है। इसी जानकारी के बूते सुरक्षाबलों नें आतंकियों को पकड़ने और ख़त्म करने के लिए इस मोहल्ले को खाली करा कर लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया।
पाकिस्तान के जरिए ये आतंकी लगातार भारतीय सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ आतंकी घटनाओं को अंजाम देते रहते है। आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से घाटी मे हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। अभी हाल ही मे पीडीपी और भाजपा के बीच गठबंधन टूटने के बाद से आतंकी घाटी मे हालात बिगाड कर कश्मीर के युवाओं को फिर से आतंक की तरफ़ धकेलना चाहती हैं।
जाहिर है कि आने वाले वक्त में सुरक्षाबलों के लिए चुनौती कम नहीं होगी। क्योंकि आने वाले वक्त में लोकसभा के चुनाव होने वाले है। इन चनाव को रोकने के लिए आतंकी लगातार आतंकी घटनाओं को अज़ाम देते रहेंगें।