एशिया कप में 19 सिंतबर को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

135

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमें फिर से एक बारी मैदान मे आमने सामने होगी। 15 सितंबर से दुबई मे शुरु हो रहे एशिया कप मे भारत और पाकिस्तान के बीत 19 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा।

2017 में आख़िरी बार भीड़े थे भारत-पाकिस्तान

इस से पहले दोनो टीमें आखिरी बारी 18 जून 2017 को इंग्लैंड की ज़मीन पर भीड़ी थी। इस मुकाबले मे पाकिसतान ने भारत को 180 रनों से हराकर ख़िताब अपने नाम किया था। इस मैच में भारत ने टाँस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम केवल 158 रन ही बना सकी थी और टीम को 180 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

15 सितंबर से शुरु होगी सीरीज

एशिया कप का टूर्नामेंट 15 सितंबर श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले के साथ शुरु होगा। जिसमें ग्रुप ए मे भारत ,पाकिस्ता और क्वालीफायर और ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ्गानिस्तान की टीमें शामिल है। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा।

एशिया कप टूर्नामेंट का कार्यक्रम कुछ इस तरह है

15 सितंबर श्रीलंका vs बांग्लादेश

16 सितंबर पाकिस्तान vs क्वालीफायर

17 सितंबर श्रीलंका vs अफ़गानिस्तान

18 सितंबर भारत vs क्वालीफायर

19 सितंबर भारत vs पाकिस्तान

20 सितंबर बांग्लादेश vs अफ्गानिस्तान

28 सितंबर फाइनल मुकाबला

2019 विश्व कप में भी आमने सामने होगें भारत-पाकिस्तान

क्रिकेट प्रेमियों के लिए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट का रोमांच यही पर ही नहीं थमेगा। बल्कि भारत और पाकिस्तान अगले साल हो रहे विश्व कप में भी 16 जून को इंग्लैंड की ज़मीन पर फिर भिडेगें। अब तक विश्व कप मे भारत और पाकिस्तान के बीच जितने भी मुकाबले खेले गए है उसमें जीत हमेशा ही भारत को मिली है। आख़िरी बारी विश्व कप मे भारत और पाकिस्तान सन 2015 मे आमने सामने हुए थे इस मुकाबले में जीत भारत की हुई थी।