आ रही है आपको हंसाने और गुदगुदाने ओसामा-ओबामा की एक अनोखी प्रेम कहानी- ”When Obama Loved Osama”, फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट

522

आ रही है आपको हंसाने और गुदगुदाने ओसामा-ओबामा की एक अनोखी प्रेम कहानी- ”When Obama Loved Osama”, फिल्म का ट्रेलर हुआ आउट

साल 2018 फिल्मों के लिहाज़ से बेहद अच्छा जा रहा है, जहाँ साल की शुरुवात बिग बजट दमदार फिल्म पद्मावत से हुई , तो वहीँ पैडमैंन, राज़ी ,वीरे दी वेडिंग , सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया|वहीँ ”अक्तूबर” जैसी फिल्मों ने भी क्रिटिकस की खूब वाह -वाही बटोरी |जहाँ दर्शकों को बेसब्री से “संजू” और ”सैराट ” का इंतज़ार है |वहीँ दूसरी तरफ कल सोशल मीडिया पर दस्तक दी एक छोटे बजट की फिल्म ”When Obama Loved Osama” के ट्रेलर ने|

गुदगुदाएगी आपको ये कहानी ”When Obama Loved Osama”
डायरेक्टर सुधीर कुमार शर्मा की ”When Obama Loved Osama” का ट्रेलर आपको खूब गुदगुदायेगा | फिल्म का ट्रेलर इतना मज़ेदार है कि आप हंसते -हंसते पागल हो जायेंगे |फिल्म में मौसम शर्मा ,हीना पंचाल ,मोहित बाघेल और राहुल अवाना मुख्य किरदार में है |

फिल्म का ट्रेलर लग रहा है मजेदार
जहाँ इस फिल्म को “Shape Ent. Pvt. Ltd और Cine Group Films, जैसे दो प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहे है|फिल्म की कहानी दो प्रेमी जोड़ों की लग रही है ,जहाँ लड़के फंस जाते है किसी चक्कर में और फिर शुरू होती है ये ओसामा और ओबामा की अनोखी प्रेम कहानी की दास्ताँ |

20 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी ”When Obama Loved Osama”
आपको बता दें कि निर्देशक सुधीर कुमार शर्मा की यह फिल्म ”When Obama Loved Osama” 20 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी |तब तक आप इस फिल्म का ट्रेलर एन्जॉय कीजिये |