अगर कोई संविधान बदलने की कोशिश करेगा तो लोग उन्हें बर्बाद कर देंगे – शरद पवार

206

नेताओं का एक -दुसरे पर निशाना साधना ,आरोप -प्रत्यारोप लगाना कोई नयी बात नहीं है | इस बार इस  ज़ुबानी जंग में कूदे है राकांपा प्रमुख शरद पवार | केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े की टिप्पणियों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा कि जो संविधान को बदलने की कोशिश करेंगे, लोग उन्हें बर्बाद कर देंगे |

संविधान बदलने वाले को बर्बाद कर देंगे

राकांपा के प्रमुख शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा अगर किसी ने भी देश का संविधान बदलने की कोशिश की तो देश उसका कड़ा विरोध करेगा |पवार ने कहा कि 1975 में लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आपातकाल लागू करने के लिए 1977 के चुनाव में दिखा दिया था और उनको सबक सिखाया था |दरअसल केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े का ज़िक्र करते हुए पवार ने आरोप लगाया कि संविधान को बदलना सत्तारूढ़ भाजपा की निति है |हेगड़े ने कहा था कि हम यहां संविधान बदलने के लिए हैं और हम इसे बदल देंगे ,जिसके बाद उन्हें कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था जिससे बचने के लिए उन्होंने अपनी टिपण्णी के लिए माफ़ी भी मांगी थी |

”संविधान बचाओं “पर पार्टी की बैठक

शरद पवार ने “संविधान बचाओं ” अभियान पर पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा ,”लोग संविधान को बदलने की कोशिश करने वाले लोगों को बर्बाद कर देंगे | शरद पवार का कहना है कि उनकी पार्टी  सत्तारूढ़ सरकार को सत्ता से हटाने की लड़ाई लड़ेगी |उन्होंने ये भी बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री एवम देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने गरीब को उठाने के लिए बहुत मेहनत की थी ,उनके कार्यकाल के दौरान वैश्विक स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा में सुधार किया था |

सरकार पर पवार का वार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 1999 में राकांपा की स्थापना से पहले कांग्रेस में थे पवार | पवार ने इंदिरा गांधी का उदहारण देते हुए कहा कि विचित्र परिस्थितियों में जब इंदिरा जी ने आपातकाल लागू किया ,जिसके बाद जनता ने उन्हें सबक सिखाया जिसमे ना सिर्फ उन्होंने अपनी सरकार गंवाई बल्कि अपनी संसदीय सीट भी हार गयी थी | सरकार पर आरोप लगते हुए पवार ने कहा कि भाजपा के पिछले चार साल के शासनकाल के दौरान वंचित वर्गों अल्पसंख्यकों , महिलाओं और पिछड़े वर्गों पर अत्याचार बढ़ गए हैं | हत्यारे ,बलात्कारी सब आज़ाद खुली हवा में घूम रहे है |