पंजाब की बुरी हालत देखते हुए प्रीति जिंटा भड़की भारत के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पर

199

आइपीएल का बुखार आज कल सभी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच आई एक बड़ी खबर काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रहीं है. जी हां हम बात करें है किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग और मालकिन प्रीति ज़िंटा की जिनके बीच फ़िलहाल कुछ ठीक नहीं नजर आ रहा है. बता दें इस मंगलवार जब राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चौथी हार दी तो इस हार के बाद से ही टीम में उथल-पुथल का माहौल सा बन गया. इस हार के बाद से पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा और मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग के बीच तीखी नोकझोंक की खबरें आईं थी.

बता दें कि खबर आ रही है कि वीरेंद्र सहवाग बीच आइपीएल में ही पंजाब की टीम का साथ छोड़ सकते हैं. इस हार के बाद से प्रीति ज़िंटा काफी गुस्से में थी और उन्होंने पंजाब के प्रदर्शन को लेकर सहवाग को काफी कुछ सुनाया. बहरहाल, खबर है कि प्रीति के इस तरह के व्यव्हार से सहवाग काफी आहत हैं और वह पंजाब की टीम के साथ अपने पांच साल पुराने संबंध को भी खत्म कर सकते हैं.

प्रीति ने हार का जिम्मेदार किस को ठहराया

मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स से मिले 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की जीत की उम्मीद फैंस कर रहे थे. पर राजस्थान द्वारा मिली शर्मनाक हार ने प्रीति जिंटा को गुस्से से लाला-पीला कर दिया. इस दौरान उन्होंने वीरेंदर सहवाग के ऊपर अपना सारा गुस्सा निकाला. उन्होंने सहवाग से मैच में टीम की तकनीक और रणनीति पर लेकर बेहद कड़े शब्दों में आपत्ति ज़ाहिर की.

ऐसी भी खबरें आ रही है कि सहवाग ने फ्रैंचाइजी को साफ-साफ कह दिया है कि वह प्रीति जिंटा के बात करने के लहजे और तीखे आरोपों से आहत है. वह अब इन सब को बर्दाश भी नहीं कर सकते है. आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब प्रीति का टीम के कोच या मेंटॉर से तनाव हुआ हो. इससे पहले भी 2016 में हेड कोच संजय बांगड़ पर अपना गुस्सा निकालने को लेकर प्रीति काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई थी. हालांकि, उस वक्त भी उन्होंने इस किस्से को झूठ करार देते हुए सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया था।