Ration Card News : नीला, सफेद, गुलाबी… कितने रंग के राशन कार्ड और क्या है इसका मतलब ?
हाइलाइट्स:
- राज्य सरकार की तरफ से परिवार को राशन कार्ड (Ration card) जारी किया जाता है।
- पहचान (identity) और पता के सबूत के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल होता है।
- कुछ राशन कार्ड पर सरकार सब्सिडी (Subsidy) पर परिवार को अनाज मुहैया करती है।
राशन कार्ड (Ration card) सरकार की तरफ से जारी अहम दस्तावेजों में से एक है। कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी यह जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving license), पासपोर्ट (passport), लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) सहित कई जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में भी होता है। आधार (Aadhar) के आने से पहले इसकी काफी ज्यादा अहमियत थी। यह करीब हर परिवार के पास होता था। आज इसका मुख्य इस्तेमाल सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में होता है।
कौन जारी करता है राशन कार्ड
राशन कार्ड राज्य सरकार की तरफ से जारी किया जाता है। इसलिए अलग-अलग राज्यों के राशन कार्ड में आपको अंतर दिख सकता है। इस पर मिलने वाले फायदे (benefit) भी राज्यों में एक जैसे नहीं हैं।
अगस्त से अक्टूबर तक हवाई सफर पर बंपर ऑफर, 50% तक घटीं एडवांस टिकट की कीमतें
कितने तरह के होते हैं राशन कार्ड
सरकार ने चार तरह के राशन कार्डों को मान्यता दी है। इनकी पहचान चार अलग-अलग रंग से होती है। इनमें नीला (blue), गुलाबी (Pink), सफेद (white) और पीला (yellow) राशन कार्ड शामिल हैं। हर रंग के राशन कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं अलग हैं। इन्हें अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को जारी किया जाता है।
नीले राशन कार्ड के फायदे
यह राशन कार्ड गरीबी रेखा (poverty line) से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किया जाता है। कुछ राज्यों में इसका रंग हरा या पीला हो सकता है। ग्रामीण इलाकों में सालाना 6400 रुपये तक की आमदनी वाले परिवार को यह राशन कार्ड जारी किया जाता है। शहरी इलाकों में अधिकतम 11,850 रुपये सालाना आमदनी वाला परिवार यह राशन कार्ड बनवा सकता है। इस राशन कार्ड पर सब्सिडी वाला अनाज के साथ ही केरोसिन दिया जाता है। हर राज्य में अनाज की मात्रा अलग-अलग है।
स्मॉलकैप फंडों ने एक साल में निवेशकों को किया मालामाल, रिटर्न जान हाथ मलते रह जाएंगे आप
गुलाबी रंग के राशन कार्ड के फायदे
यह राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है, जिनकी कुल सालान आय गरीबी रेखा की सीमा से ज्यादा होती है। ग्रामीण इलाकों में 6400 रुपये सालाना से ज्यादा आमदनी वाले परिवार को यह कार्ड जारी किया जाता है। शहरी क्षेत्रों में सालाना 11,850 रुपये से ज्यादा आमदनी वाले परिवार यह कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड पर सब्सिडी वाला अनाज मिलता है। इस कार्ड पर मुखिया की फोटो लगी होती है।
सफेद रंग के राशन कार्ड के फायदे
यह कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है, जो आर्थिक रूप से समृद्ध (rich) होते हैं। ऐसे परिवारों को सब्सिडी (subsidy) वाले खाद्यान्न की जरूरत नहीं होती है। इस कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर आइडेंटिटी (पहचान) और एड्रेस प्रूफ के रूप में होता है।
अंत्योदय अन्न योजना कार्ड
यह राशन कार्ड सबसे गरीब परिवारों को जारी किया जाता है। ऐसे परिवारों की आय का कोई नियमित (regular) स्रोत नहीं होता है। कभी उनकी कमाई होती है तो कभी नहीं होती है। इस श्रेणी में मजदूर, बुजुर्ग और बेरोजगार आते हैं। इस कार्ड पर भी सब्सिडी पर अनाज मिलता है। हर राज्य में अनाज की मात्रा अलग-अलग हो सकती है।
124 माह में पैसा डबल, इस सरकारी स्कीम की गारंटी
यह भी पढ़ें: राम को भगवान किसने बनाया ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.