Photos: निशा रावल ने दोस्तों के साथ यूं मनाया बेटे काविश का बर्थडे, गायब दिखे करण मेहरा

364
Photos: निशा रावल ने दोस्तों के साथ यूं मनाया बेटे काविश का बर्थडे, गायब दिखे करण मेहरा

Photos: निशा रावल ने दोस्तों के साथ यूं मनाया बेटे काविश का बर्थडे, गायब दिखे करण मेहरा

14 जून को ऐक्टर करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के बेटे काविश (Kavish birthday) का बर्थडे था। इस मौके पर करण मेहरा चाहकर भी बेटे के साथ नहीं रह पाए। वह उसे बहुत मिस कर रहे थे। इसलिए वह बेटे काविश के (Karan Mehra celebrates son Kavish birthday) बर्थडे पर उसके लिए खास केक लेकर आए और सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर शेयर कर बर्थडे विश किया। वहीं निशा रावल ने डिजाइनर रोहित वर्मा (Rohit Verma) और अपने अन्य दोस्तों के साथ काविश का धूमधाम से बर्थडे मनाया। बर्थडे में कई मेहमान शामिल थे, लेकिन करण मेहरा गायब दिखे।

निशा रावल के बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें रोहित वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। तस्वीरों में निशा रावल के भाई और दोस्त नजर आ रहे हैं, पर करण मेहरा कहीं भी नहीं हैं।

nisha rawal son bday2
nisha rawal son bday6

बीवी से मारपीट के आरोपों के बीच करण मेहरा ने यूं मनाया बेटे का बर्थडे, शेयर कीं तस्वीरें
बता दें कि निशा रावल ने हाल ही करण मेहरा पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ऐक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद निशा रावल और करण मेहरा ने एक-दूसरे पर गंभीर (Nisha Rawal Karan Mehra accusations) आरोप लगाए। निशा रावल ने जहां करण मेहरा पर मारपीट और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर (Karan Mehra extra-marital affair) का आरोप लगाया तो वहीं करण मेहरा ने उन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही हैं।

nisha rawal son bday3
nisha rawal son bday4
nisha rawal son bday5


निशा-करण ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप

इन्हीं आरोपों की बीच यह भी खुलासा हुआ कि करण मेहरा और निशा रावल के बीच पिछले काफी वक्त से कुछ सही नहीं चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे और तलाक लेने की सोच रहे थे। करण मेहरा और निशा रावल के बीच बेटे काविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई चल रही है। निशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया था कि वह चाहती हैं कि करण मेहरा बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाएं। वहीं करण मेहरा ने दावा किया कि निशा ने एलिमनी के तौर पर इतनी ज्यादा रकम मांगी है कि वह देना उनके लिए संभव नहीं है।
करण मेहरा ने जमानत मिलते ही निशा पर लगाए गंभीर आरोप- उसने मुंह पर थूका, दीवार में सिर मारा
निशा के साथ बेटे को सुरक्षित नहीं मानते करण
करण मेहरा ने यह भी कहा कि उन्हें अब निशा के साथ अपना बेटा सेफ नहीं लगता। एएनआई से बातचीत में करण मेहरा ने कहा था कि पहले वह खुशी-खुशी काविश को निशा को दे रहे, लेकिन अब उन्हें उसकी सेफ्टी की चिंता हो रही है। वह नहीं चाहते कि उनका बेटा इन सब चीजों से किसी भी तरह से प्रभावित हो।


बेटे के बर्थडे पर करण ने लिखा था यह भावुक पोस्ट

करण मेहरा ने हाल ही बेटे काविश को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘हैपी बर्थडे मेरे लिटिल मैन। तुम पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और वह हमेशा तुम्हारी रक्षा करें। तुम हमेशा मुझसे कहते रहते हो कि मुझसे बहुत सारा प्यार करते हो और मैं भी तुमसे बहुत, बहुत, बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे दिल में हूं। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। सबका शुक्रिया और प्लीज सब लोग काविश को आशीर्वाद दें।’

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 1 खिलाडी कितने खेलों में भाग ले सकता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link