Photos: निशा रावल ने दोस्तों के साथ यूं मनाया बेटे काविश का बर्थडे, गायब दिखे करण मेहरा
निशा रावल के बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें रोहित वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। तस्वीरों में निशा रावल के भाई और दोस्त नजर आ रहे हैं, पर करण मेहरा कहीं भी नहीं हैं।
बता दें कि निशा रावल ने हाल ही करण मेहरा पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ऐक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था और फिर बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। इसके बाद निशा रावल और करण मेहरा ने एक-दूसरे पर गंभीर (Nisha Rawal Karan Mehra accusations) आरोप लगाए। निशा रावल ने जहां करण मेहरा पर मारपीट और एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर (Karan Mehra extra-marital affair) का आरोप लगाया तो वहीं करण मेहरा ने उन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही हैं।
निशा-करण ने एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप
इन्हीं आरोपों की बीच यह भी खुलासा हुआ कि करण मेहरा और निशा रावल के बीच पिछले काफी वक्त से कुछ सही नहीं चल रहा था। दोनों अलग रह रहे थे और तलाक लेने की सोच रहे थे। करण मेहरा और निशा रावल के बीच बेटे काविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई चल रही है। निशा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया था कि वह चाहती हैं कि करण मेहरा बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाएं। वहीं करण मेहरा ने दावा किया कि निशा ने एलिमनी के तौर पर इतनी ज्यादा रकम मांगी है कि वह देना उनके लिए संभव नहीं है।
निशा के साथ बेटे को सुरक्षित नहीं मानते करण
करण मेहरा ने यह भी कहा कि उन्हें अब निशा के साथ अपना बेटा सेफ नहीं लगता। एएनआई से बातचीत में करण मेहरा ने कहा था कि पहले वह खुशी-खुशी काविश को निशा को दे रहे, लेकिन अब उन्हें उसकी सेफ्टी की चिंता हो रही है। वह नहीं चाहते कि उनका बेटा इन सब चीजों से किसी भी तरह से प्रभावित हो।
View this post on Instagram
बेटे के बर्थडे पर करण ने लिखा था यह भावुक पोस्ट
करण मेहरा ने हाल ही बेटे काविश को बर्थडे विश करते हुए इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘हैपी बर्थडे मेरे लिटिल मैन। तुम पर भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहे और वह हमेशा तुम्हारी रक्षा करें। तुम हमेशा मुझसे कहते रहते हो कि मुझसे बहुत सारा प्यार करते हो और मैं भी तुमसे बहुत, बहुत, बहुत प्यार करता हूं। मैं तुम्हारे दिल में हूं। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। सबका शुक्रिया और प्लीज सब लोग काविश को आशीर्वाद दें।’
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में 1 खिलाडी कितने खेलों में भाग ले सकता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.