Pearl V Puri केस पर आपस में भिड़ीं निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी, खूब मारे ताने
दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी ने रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने वालों के साथ-साथ उन लोगों को भी जमकर लताड़ा था जो रेप पीड़िता को लेकर भद्दे कॉमेंट कर रहे हैं। देवोलीना ने अपने ट्विटर हैंडल (Devoleena Bhattacharjee Twitter) से कई ट्वीट्स किए। इनमें से एक ट्वीट में देवोलीना ने कहा कि तुम्हारे सोशल मीडिया हैंडल से उसे (पर्ल वी पुरी) कोई मदद नहीं मिलेगी। लेकिन हां कर्म तुम्हें जरूर जवाब देगा जो 7 साल की बच्ची को कोस रहे हो। कैसे लोग हो यार तुम? धरने पे बैठो, भूख हड़ताल करो, दिखाओ अपना सपॉर्ट। लेकिन गंदगी मत फैलाओ। क्या गंदगी मचा रखी है।’
पढ़ें: Pearl V Puri केस में देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिया ‘रौद्र रूप’, बोलीं- सबसे पहले इनको जेल में डालो
निया का तंज- दीदी को बता दो अभी महामारी है…
देवोलीना के इसी ट्वीट पर निया शर्मा (Nia Sharma tweet) को तंज कसा और लिखा, ‘दीदी को कोई बता दो कि धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते महामारी है अभी भी। दीदी को वो घटिया डांस रील्स बनाने से पहले अभी डांस की प्रैक्टिस करने की भी जरूरत है।’
भड़कीं देवोलीना का जवाब- फैशन स्किल्स से इंसान नहीं बनता कोई
देवोलीना को निया शर्मा के इस ट्वीट से मिर्ची लग गई और उन्होंने ऐक्ट्रेस को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, ‘प्लीज छोटी को कोई बता दो कि सिर्फ फैशन स्किल्स दिखाने से कोई इंसान नहीं बनता है। अच्छी सोच और अच्छे दिल की जरूरत होती है जिसकी कमी दिख रही है। और मैंने अपनी रील्स में अच्छा किया या नहीं किया, वह मेरे फैन्स को तय करने दो। यहां पे भी जज बन गई। अपने फोटोशूट्स पर फोकस करो ज्यादा बेहतर है।’
देवोलीना ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘वैसे मेरे सभी ट्वीट्स उन लोगों के लिए थे जो 7 साल की बच्ची को गालियां दे रहे थे, ट्रोल कर रहे थे और उसे गोल्ड डिगर बोल रहे थे। मिर्ची छोटी को क्यूं लगी? या हो सकता है कि वह उनमें से हो जो आर्टिकल पढ़े बिना, सच जाने बिना ही रिऐक्ट करने लगते हैं।’
यह भी पढ़ें: अपने EPF खाते को अभी AADHAR से करें लिंक वरना होगा बड़ा नुकसान
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.