फेसबुक ने दो साल के लिए ट्रंप का अकाउंट बैन किया, पूर्व राष्ट्रपति बोले – यह अमेरिकियों का अपमान
हाइलाइट्स:
- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले हिंसा को बढ़ावा देने का मामला
- नेताओं के स्वतः ही घृणा अपराध के नियमों से बचने वाली नीति को खत्म करेगी कंपनी
- फेसबुक के खिलाफ ईयू ने प्रतिस्पर्धा नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर जांच शुरू की
सैन फ्रांसिस्को
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट दो साल के लिए निलंबित कर दिया है। फेसबुक ने यह कदम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में किया है। कंपनी का कहना है कि उसकी जांच में यह पाया गया कि 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था। वहीं, ट्रंप ने फेसबुक के इस फैसले को उन लोगों का अपमान बताया है जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया।
फेसबुक का यह फैसला अमेरिकियों का अपमान
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि फेसबुक की तरफ से उनके अकाउंट पर दो साल के लिए लगाया गया बैन वोटरों का अपमान है। उन्होंने कहा कि फेसबुक का यह फैसला उन 7.5 करोड़ वोटरों का अपमान है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट दिया। ट्रंप पर यह बैन 7 जनवरी से ही लागू होगा।
विवादित नीति ट्रंप पर कभी लागू ही नहीं की थी
फेसबुक के उपाध्यक्ष (वैश्विक मामलों) निक क्लेग ने एक पोस्ट में शुक्रवार को कहा कि इस अवधि के अंत के बाद, यह आकलन करने के लिए विशेषज्ञों का सहारा लिया जाएगा कि सार्वजनिक सुरक्षा के जोखिम कम हुए हैं या नहीं। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग की उस विवादित नीति को भी खत्म करने की भी योजना है जिसमें नेता स्वतः ही घृणा अपराध के नियमों से बच जाते थे। कंपनी ने कहा कि यह नीति ट्रंप पर कभी लागू ही नहीं की थी।
फेसबुक के खिलाफ ब्रिटेन और ईयू में जांच शुरू
यूरोपीय संघ (ईयू) और ब्रिटेन के रेग्युलेटर्स ने क्लासिफाइड एडवर्टाइजिंग मार्केट (Classified Advertising Market) में प्रतिस्पर्धा नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) के खिलाफ जांच शुरू की है। जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि कंपनी ने प्रतिस्पर्धी सेवाओं के जरिए प्राप्त आंकड़ों का उपयोग प्रतिस्पर्धा बिगाड़ने में तो नहीं किया।
टेक्नोलॉजी कंपनियों के दबदबे पर लगाम लगाने की कोशिश
यूरोपीय संघ के एग्जीक्यूटिव कमीशन ने शुक्रवार को कहा कि वह यह भी जांच करेगा कि जिस तरीके से फेसबुक ने अपने खुद की क्लासिफाइड एड सर्विस मार्केटप्लेस को सोशल नेटवर्क से संबद्ध किया है, इससे क्या उसे ग्राहकों तक पहुंचने में लाभ मिल रहा है और ईयू के प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। यूरोपीय संघ के नियामकों की इस इस जांच को बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के दबदबे पर लगाम लगाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
ब्रिटेन में भी हो रही है जांच
प्रतिस्पर्द्धा पर नजर रखने वाली यूके की संस्था ने भी कहा है कि उसने भी फेसबुक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसमें इस बात का पता लगाया जाएगा कि क्या फेसबुक का कलेक्शन और डेटा यूज से उसे अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ किसी तरह का अनुचित फायदा मिलता है। इस बारे में फेसबुक की तरफ से तत्काल कोई कमेंट नहीं आया।
यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.