क्या Black Fungus के लिए पतंजलि की कोई दवा है ?

493
Black Fungus
Black Fungus

क्या Black Fungus के लिए पतंजलि की कोई दवा है ? ( Is there any medicine of Patanjali for Black Fungus )

कोरोना महामारी के बीच Black Fungus के मामले भी सामने आ रहे हैं. जिसके कारण लोगों में Black Fungus को लेकर भय का महौल बना हुआ है. भारत में काफी लोग आयुर्वेदिक दवाओं का प्रयोग करते हैं. आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि भारत में एक बड़े ब्रांड के रूप में सामने आया है. जिससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा है कि क्या Black Fungus के लिए पतंजलि की तरफ से कोई आयुर्वेदिक दवा का निर्माण किया गया है या नहीं. आज इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

ब्लैक फंगस

Black Fungus के लिए पतंजलि की कोई दवा है-

वर्तमान समय में Black Fungus के लिए पतंजलि की कोई भी दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है. लेकिन अभी हाल ही में योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि योगपीठ में स्थित पतंजलि रिसर्च सेंटर ने ब्लैक फंगस की आयुर्वेदिक दवा तैयार कर ली है. उन्होंने कहा कि जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. इसके बाद जल्द ही Black Fungus की यह दवा बाजार में उपलब्ध होगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि व्हाइट और यलो फंगस की दवा पर भी शोध जारी है. सरकारी एजेंसियों से मंजूरी लेने के साथ ही अन्य जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि एक से डेढ़ सप्ताह में ये काम पूरा हो जाएगा.

पतंजलि

Black Fungus क्या है?

म्यूकोरमाइसिस फंगस (ब्लैक फंगस) इंफेक्शन से जुड़ी बीमारी है. यह बीमारी एक तरह के फंगस या फफूंद से फैलती है. इस फंगस के स्पोर्स या बीजाणु वातावरण में प्राकृतिक रूप से मौजूद होते हैं. आमतौर पर इनसे कोई ख़तरा नहीं, लेकिन अगर शरीर का इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो, तो ये जानलेवा साबित हो जाते हैं.

पतंजलि

ब्लैक फंगस और कोरोना वायरस का संबंध-

जिस फंगस के कारण ब्लैक फंगस की बिमारी हमारे शरीर में होती है. ये आमतौर पर हमारे आस-पास पाए जाते हैं. लेकिन हमारे शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली आसानी से इसके साथ लड़ती है तथा यह बीमारी हमारे शरीर को नहीं होती है. लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों को सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रस्त देखा गया है.

यह भी पढ़ें: Patanjali Divya Swasari Vati के फायदे, नुकसान और प्रयोग ?

इसका कारण यह है कि कोरोना वायरस हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. जिससे हमारा इम्युनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है तथा इस फंगस का रोकने में हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली सफल नहीं हो पाती है. जिससे यह बीमारी कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.