Mehul Choksi News: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता, क्यूबा में होने की आशंका

365
Mehul Choksi News: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता, क्यूबा में होने की आशंका

Mehul Choksi News: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ से लापता, क्यूबा में होने की आशंका

मुंबई
भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी मामले में एक नया मोड़ आ गया है क्योंकि भगोड़ा व्यवसायी कथित तौर पर अपने एंटीगुआ शेल्टर से लापता हो गया है। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। एंटीगुआ और बारबुडा के सूत्रों ने सोमवार देर रात टीओआई को बताया है कि चोकसी भारत में प्रत्यर्पण के डर से क्यूबा भाग गया होगा।

सरकार में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टीओआई को बताया, “मैं यही सुन रहा हूं लेकिन मुझे अभी पुष्टि नहीं मिली है।” हालांकि स्थानीय मीडिया ने उनके करीबी गोविन के हवाले से कहा कि चोकसी ने क्यूबा में अपना अड्डा बना लिया है, क्योंकि भारत की क्यूबा के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है। दरअसल एंटीगुआ और बारबुडा की अदालत ने उसके (मेहुल चोकसी) प्रत्यर्पण को गंभीरता से ले रहे हैं और हाल ही में सोमवार को द्वीप के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने पीएम नरेंद्र मोदी से बात की थी।

मोदी सरकार की बड़ी सफलता, एंटीगुआ की सरकार ने मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द की

रविवार को आखिरी बार दिखा चोकसी
स्थानीय मीडिया संस्थान ‘एंटीगुआन्यूजरूम’ ने पुलिस आयुक्त एटली रॉडने के हवाले से मंगलवार को बताया कि पुलिस भारतीय कारोबारी मेहुल चोकसी का पता लगाने में जुटी है, जिसके लापता होने की ‘अटकलें’ हैं। खबर के अनुसार, एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता ले चुके चोकसी को रविवार को दक्षिण इलाके में गाड़ी चलाते देखा गया था। बाद में उसका वाहन बरामद हो गया लेकिन चोकसी का कुछ पता नहीं चल पाया।

2017 में हासिल की थी नागरिकता
चोकसी के वकील से भी इस संबंध में सवाल किए गए, लेकिन उनकी ओर से भी कोई जवाब नहीं मिला है। चोकसी ने जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही, 2017 में कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी।

एंटीगा के पीएम ने मेहुल चोकसी को बताया ‘धोखेबाज’, प्रत्यर्पण की कही बात

पीएनबी घोटाले का आरोपी है चोकसी
चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है। नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद हैं। दोनों के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link