पुलिस वाले की अश्लील हरकत पर लड़की ने दिया ज़िंदगी भर का सबक

412

हरियाणा में आम मानुष ही नही बल्कि पुलिस वाले भी छेड़खानी करते हैं. लेकिन शायद ही किसी पुलिस वाले ने सोचा हो कि उसे अपने कर्मों की सज़ा उसी लड़की के हाथों भुगतनी पद सकती है जिसे वो इधर-उधर छूकर तंग करता है. दरअसल हरियाणा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहाँ राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैंपियन ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तब जमकर धुनाई कर दी जब वह उन्हें छेड़ने की कोशिश कर रहा था.

लड़की की सतर्कता के बाद शेयरिंग ऑटो में छेड़छाड़ कर रहे पुलिसकर्मी को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में रोहतक के एसपी पंकज नैन ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. उसके खिलाफ नेहा जांगड़ा (21), जिन्होंने हरियाणा का प्रतिनिधि करते हुए 10वीं राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2017 में गोल्ड मेडल जीता, ने शिकायत दर्ज कराई है.

एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए आधिकारिक बयान में बताया, ‘घटना वाले दिन पीड़ित कराटे क्लास लेने के बाद शाम सात बजे घर वापस लौट रही थी, इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी उसी ऑटो में बैठ गया और छेड़छाड़ करने लगा.’

वहीं इस मामले में नेहा जांगड़ा ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया, ‘वह बिना अपनी वर्दी की परवाह किए मुझसे फोन नंबर मांग रहा था. मैंने इनकार किया तो दोस्ती की बात कहने लगा. कहना लगा इसमें क्या गलत है. मुझे बुरा लगा. मैंने उसे कई बार धमकाया और ऑटो में एक साइड में धक्का दिया ताकि वह भाग ना सके.’

जांगड़ा के अनुसार आरोपी ऑटो से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने मदद की. उसे नजदीकी महिला पुलिस स्टेशन घसीट कर ले आए. जहां महिला एसएचओ ने कहा कि मामले को ज्यादा तूल ना दी जाए. हालांकि बाद में जांगड़ा के पिता भी पुलिस स्टेशन पहुंचे, जिसपर आरोपी के खिलाफ आईपीसी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.