बॉलीवुड में आजकल खानों की तूती बोल रही है. जहाँ आमिर, सलमान, शाहरुख़ अपने काम और फिल्मों के ज़रिये के ज़रिये जाने जाते हैं वहीं एक खान ऐसे भी हैं जो बदनाम होकर नाम कमाते हैं. हम बात कर रहे हैं एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट, प्रोडूसर, एक्टर और हमेशा विवादों के लिए पहचाने जाने वाले कमाल राशिद खान की. सोशल मीडिया पर हमेशा विवादास्पद बयान पोस्ट करने को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर कमाल राशिद खान यानि केआरके ने हाल ही में अपने फैंस को एक दुखद खबर दी है.
केआरके ने अपने बारे में खुलासा करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि वह अब ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रह सकेंगे. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें पेट में कैंसर है. इसकी तीसरी स्टेज चल रही है. इस खबर के सामने आने के बाद से लोग काफी हैरान हो गए हैं. उन्होंने बताया है कि पेट के कैंसर की वजह से अब एक या दो साल तक ही ज़िंदा रह सकेंगे और बाकी के समय वह अपने फैमिली के साथ बिताना चाहते हैं. कमाल खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ‘केआरके बॉक्स ऑफिस’ पर प्रेस रिलीज पोस्ट करके यह जानकारी दी है. पिछले कई दिनों से वह किसी भी प्रोजेक्ट में काम नहीं कर रहे हैं और फिल्मों से दूर हैं. जबकि वह बॉलीवुड फिल्मों के रिलीज़ होने पर रिव्यू भी देते आए हैं.
कैंसर बनेगा मौत की वजह
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”यह कंफर्म हो गया है कि मुझे तीसरे स्टेज पर पेट का कैंसर है. शायद अब मैं सिर्फ 1-2 साल ही जिंदा रह पाऊं. मैं अब उन लोगों का इंटरटेनमेंट नहीं कर सकता जो मुझे यह महसूस करा रहे हैं कि मैं जल्द ही मरने वाला हूं. मैं किसी की सिम्पैथी (सहानुभूति) लेकर एक दिन भी जिंदा रहना नहीं चाहता. मैं उन लोगों की तारीफ करता हूं जो मुझे लगातार गाली देते रहेंगे, मुझसे नफरत करेंगे या फिर प्यार करेंगे. मैं फिर भी अपनी दो इच्छाओं के लिए काफी दुखी हूं, जोकि मैं यह पूरा नहीं कर पाऊंगा.”
कमाल की आखरी इच्छा
कमाल राशिद खान ने मरने से पहले अपनी दो इच्छा पूरी करने का भी ज़िक्र किया है. इस बात की जानकारी भी उन्होंने ट्विटर पर प्रेस रिलीज़ में दी. केआरके ने अपनी दोनों इच्छाओं को प्वाइंट में नोट किया और लिखा, ”पहला मैं ए ग्रेड फिल्म का प्रोड्यूसर बनना चाहता था और दूसरा मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करूं या उनके साथ एक फिल्म प्रोड्यूस कर सकूं. ये दोनों इच्छाएं मेरे साथ ही मर जाएंगी. अब मैं अपना पूरा समय अपनी प्यारी फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं. सभी को प्यार… या फिर आप मुझे प्यार करें या फिर नफरत करें. केआरके.”