श्वेता तिवारी और अभिनव की लड़ाई में कूदे ऐक्ट्रेस के पूर्व पति राजा चौधरी, दी यह सलाह
बाद में अभिनव कोहली ने दावा किया था कि श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी (Raja Choudhary) ने उनसे यह जानने के लिए संपर्क किया था कि उनके और श्वेता की शादीशुदा जिंदगी में क्या दिक्कत चल रही है।
राजा चौधरी ने अभिनव कोहली को किया था मेसेज
इस बार में जब हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने पूछा तो राजा चौधरी ने जवाब दिया, ‘हां मैंने अभिनव को मेसेज किया था। पर अभी नहीं, पिछले साल। जब मुझे उनके और मेरी बेटी पलक के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोपों के बारे में पता चला तो एक पिता होने के नाते मैं जानना चाहता था कि आखिर हुआ क्या है। अभिनव के साइड की स्टोरी जानने के बाद मैंने फिर उस बारे में ज्यादा बात नहीं की। एक पिता होने के नाते मुझे लगता है कि मेरा फर्ज था कि मैं उस बारे में अभिनव से बात करता।’
‘श्वेता एक अच्छी मां और बीवी पर किस्मत खराब है उनकी’
राजा चौधरी से जब अभिनव और श्वेता की शादीशुदा जिंदगी में मचे बवाल और तलाक को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभिनव और श्वेता के बीच के मामले में वैसा ही पैटर्न है, जैसा मेरे और श्वेता के बीच के मामले में था और इसीलिए लोग श्वेता पर सवाल उठा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि श्वेता कमाल की मां हैं और वह बहुत अच्छी वाइफ भी हैं। इसे बस आप मात्र इत्तेफाक और श्वेता की खराब किस्मत समझ लीजिए कि उनके साथ सबकुछ वैसा ही एक बार फिर दोहराया जा रहा है। उनकी दूसरी शादी भी असफल हो गई है। पर इससे कोई इंसान गलत साबित नहीं होता।’
सामने आया Shweta Tiwari का दर्द, खुलकर बोलीं
राजा चौधरी की सलाह- बेटे से अभिनव को मिलने दें श्वेता
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बता सकते हैं कि अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी के बीच असल प्रॉब्लम क्या है तो राजा चौधरी ने कहा, ‘मैं किसी भी चीज पर कॉमेंट नहीं करना चाहता, पर हां एक बात कहना चाहता हूं कि श्वेता को अभिनव को उनके बेटे रेयांश से मिलने देना चाहिए। श्वेता को समझना चाहिए कि एक रिश्ते में चाहे कितनी भी प्रॉब्लम आ जाएं, लेकिन एक पिता अपने बेटे या बेटी को कभी नुकसान नहीं पहुंचाएगा। बाकी उनके बीच जो कुछ भी हो रहा है, मैं उसमें नहीं पड़ना चाहता।’
पढ़ें: श्वेता तिवारी ने खोली अभिनव कोहली की पोल, CCTV फुटेज शेयर कर दिखाया पापा से क्यों डरता है बेटा
1998 में राजा चौधरी से हुई थी श्वेता की शादी, 2007 में तलाक
बता दें कि राजा चौधरी और श्वेता तिवारी ने 1998 में शादी की थी और 2000 में बेटी पलक को जन्म दिया। लेकिन शादी के 8-9 साल बाद ही श्वेता और राजा चौधरी के बीच परेशानियां शुरू हो गईं और ऐक्ट्रेस ने 2007 में कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी। श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी पर मारपीट करने और शराब पीने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.