Ramta Jogi पर Anil Kapoor का मस्तीभरा डांस, एनिवर्सरी पर Sunita Kapoor ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

139
Ramta Jogi पर Anil Kapoor का मस्तीभरा डांस, एनिवर्सरी पर Sunita Kapoor ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो


Ramta Jogi पर Anil Kapoor का मस्तीभरा डांस, एनिवर्सरी पर Sunita Kapoor ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने हाल ही में अपनी शादी की 37वीं सालगिरह सेलिब्रेट की. कोविड के चलते इस खास मौके का जश्न काफी सीमित और घर में ही रखा गया लेकिन जब सुनीता ने सोशल मीडिया के जरिए अनिल कपूर (Anil Kapoor) को वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दीं तो फैंस को भी मस्ती मजाक का एक मौका मिल गया.

रमता जोगी पर अनिल का डांस
दरअसल सुनीता ने अनिल कपूर (Anil Kapoor) को शादी की शुभकामनाएं देते हुए एक पुराना वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो एक पार्टी का है जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) फिल्म ‘ताल’ (Taal) के गाने ‘रमता जोगी’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. पहली क्लिप में जहां अनिल झूमते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी क्लिप में वो फ्लोर पर बैठकर फुल ऑन मस्ती के साथ डांस कर रहे हैं.

सुनीता कपूर ने लिखी ये बात
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने लिखा, ‘मेरा पागल दीवाना पति. इन शानदार 37 सालों के लिए शुक्रिया. प्लीज मुझे हमेशा ऐसे ही एंटरटेन करते रहना, तुम्हें अनंत काल तक यूं ही प्यार करूंगी.’ अपने इस खूबसूरत कैप्शन के आगे सुनीता ने कई सारे दिल वाले और हग वाले इमोजी बनाए हैं. उनकी इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने अनिल को विश किया है.

सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं
महीप कपूर (Maheep Kapoor) ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी गायज.’ वहीं फराह खान कुंदर ने लिखा, ‘हैप्पी एनिवर्सरी सुनीता.’ इसी तरह भाग्यश्री और कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) समेत तमाम सितारों ने कॉमेंट बॉक्स में अनिल कपूर (Anil Kapoor) व सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद दी है. बता दें कि 19 मई 1984 को अनिल और सुनीता शादी के बंधन में बंधे थे.

इसे भी पढ़ें: Riddhima Kapoor ने नेपोटिस्म पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Ranbir और Kareena का यूं किया बचाव

इसे भी पढ़ें: Riddhima Kapoor ने नेपोटिस्म पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, Ranbir और Kareena का यूं किया बचाव

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link