Twitter पर उठी Salman Khan की Radhe को बैन करने की मांग, Sushant के फैंस ने ट्रेंड कराया #Boycott Radhe

582
Twitter पर उठी Salman Khan की Radhe को बैन करने की मांग, Sushant के फैंस ने ट्रेंड कराया #Boycott Radhe

Twitter पर उठी Salman Khan की Radhe को बैन करने की मांग, Sushant के फैंस ने ट्रेंड कराया #Boycott Radhe

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म राधे – योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe – Your Most Wanted Bhai) को इस बार चौतरफा मार झेलनी पड़ी है. एक तरफ जहां कोविड के चलते गिने चुने थिएटर्स में ही फिल्म रिलीज हुई. वहां भी काफी कम तादात में फैंस फिल्म को देखने पहुंचे. वहीं दूसरी तरफ रिलीज के कुछ ही देर बाद फिल्म सोशल मीडिया पर लीक हो गई. इतना ही नहीं फिल्म सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस इस फिल्म के विरोध में आ गए और इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे.

ट्विटर पर उठी बायकॉट की मांग
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस ने ट्विटर पर #BoycottRadhe ट्रेंड चलाया और फिल्म को बैन किए जाने की मांग की. एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- नो सुशांत, नो बॉलीवुड. वहीं एक अन्य फैन ने सुशांत की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- चलिए बॉलीवुड और हर जगह से सलमान खान को बायकॉट करें. हर गुनाह के पीछे वही तो वजह है.

फैंस ने जमकर निकाला गुस्सा
इसी तरह एक यूजर ने ट्वीट करके सलमान खान (Salman Khan) और नेपोटिज्म के प्रति अपना गुस्सा निकालते हुए कहा, ‘सलमान खान (Salman Khan) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को प्रोडक्शन हाउस से बैन किया.’ बता दें कि सलमान खान (Salman Khan), दिशा पाटनी (Disha Patani), रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) स्टारर फिल्म राधे (Radhe) की रिलीज पिछले साल होनी थी लेकिन कोविड के चलते सिनेमाघर बंद थे और इसीलिए मेकर्स ने इसे पोस्टपोन किया.

कोविड के चलते टाली गई रिलीज
लंबे वक्त तक टाले जाने के बाद अब जब राधे (Radhe) को रिलीज किया गया तो इसे कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म को रिव्यू भी खास दमदार नहीं रहा है. सलमान ने हाल ही में अपने फैंस से ये वादा लिया था कि वे फिल्म को पायरेसी से रोकें और सिर्फ आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर ही इस फिल्म को देखें. हालांकि ऐसा नहीं हो सका और रिलीज के चंद मिनट बाद ही फिल्म लीक हो गई.

यह भी पढ़ें: भगवान राम ने क्यों सुनाई थी हनुमान जी को मौत की सजा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link