शमा सिकंदर ने बताया कैसे बदल गया उनका चेहरा, बोलीं- कभी नहीं करवाई सर्जरी h3>
ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) को लेकर अकसर ही कहा जाता रहा है कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी (Shama Sikander on her plastic surgery) करवाई है। गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज रखने वालीं शमा सिकंदर की जब काफी ग्लैमरस और बोल्ड लुक वाली तस्वीरें वायरल हुईं तो यही कहा गया कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इसके लिए वह कई बार ट्रोल भी हुईं।
कैसे आया इतना बदलाव?
शमा सिकंदर की मानें तो ऐसा नहीं हैं। उन्होंने बिल्कुल भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई। फिर चेहरे में इतना बदलाव कैसे? इस बारे में शमा सिकंदर ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया।
‘मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई’
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू शमा सिकंदर ने कहा, ‘मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है। पता नहीं लोग मुझे लेकर ऐसा क्यों बोलते हैं जबकि यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक प्रॉसिजर है। जब लोगों ने मुझे देखा तो उस वक्त मैं छोटी थी और ग्रो कर रही थी। जाहिर है उस वक्त कुछ फिजिकल चेंजेस हो रहे थे। लेकिन अब के बाद अगर मुझमें आपको कुछ बदलाव दिखे तो बताना।’
‘मैंने Botox ट्रीटमेंट करवाई है’
शमा सिकंदर ने कुछ वक्त पहले अपनी ‘Then & Now’ तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। वह बोलीं, ‘मैं सही वर्कआउट करती हूं। सही खाना खाती हूं और मेडिटेशन भी करती हूं। मेरी स्किन में जो बदलाव है इसी वजह से है। जब मैं इंडस्ट्री से दूर चली गई थी तो लोगों ने मुझे सालों तक नहीं देखा। उस वक्त मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी। मैंने botox ट्रीटमेंट करवाई है, पर वह करेक्टिव सर्जरी में नहीं आता। मैंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है।’
‘कोई सर्जरी करवाए तो लोगों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए’
शमा सिकंदर ने आगे कहा, ‘वैसे भी अगर किसी ऐक्टर या ऐक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई भी है तो लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आखिरकार वह उनका मेहनत से कमाया हुआ पैसा है। लोगों के अपने मत, अपने विचार हो सकते हैं, पर ट्रोल करना मेरी समझ से परे हैं। अब तो ट्रोल्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता। इसका श्रेय मेडिटेशन को जाता है जो मैं रोजाना करती हूं। मेडिटेशन की वजह से मैं एकदम शांत रहती हूं।’
1998 में फिल्मों में डेब्यू
शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्मों से की थी। उस वक्त वह ‘प्रेम अगन’, ‘मन’ और ‘अंश द डेडली पार्ट’ जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं में नजर आईं।
2003 में TV पर एंट्री
साल 2003 में शमा सिकंदर ने टीवी की दुनिया में एंट्री की और कई शोज किए। वह ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘काजल’, ‘मन में है विश्वास’ और ‘बाल वीर’ जैसे टीवी सीरियलों में नजर आईं। शमा सिकंदर ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ ‘झूम इंडिया’ और ‘बूगी वूगी’ जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं।
कैसे आया इतना बदलाव?
शमा सिकंदर की मानें तो ऐसा नहीं हैं। उन्होंने बिल्कुल भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई। फिर चेहरे में इतना बदलाव कैसे? इस बारे में शमा सिकंदर ने हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बताया।
‘मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई’
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू शमा सिकंदर ने कहा, ‘मैंने कोई प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है। पता नहीं लोग मुझे लेकर ऐसा क्यों बोलते हैं जबकि यह सिर्फ एक कॉस्मेटिक प्रॉसिजर है। जब लोगों ने मुझे देखा तो उस वक्त मैं छोटी थी और ग्रो कर रही थी। जाहिर है उस वक्त कुछ फिजिकल चेंजेस हो रहे थे। लेकिन अब के बाद अगर मुझमें आपको कुछ बदलाव दिखे तो बताना।’
‘मैंने Botox ट्रीटमेंट करवाई है’
शमा सिकंदर ने कुछ वक्त पहले अपनी ‘Then & Now’ तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था। वह बोलीं, ‘मैं सही वर्कआउट करती हूं। सही खाना खाती हूं और मेडिटेशन भी करती हूं। मेरी स्किन में जो बदलाव है इसी वजह से है। जब मैं इंडस्ट्री से दूर चली गई थी तो लोगों ने मुझे सालों तक नहीं देखा। उस वक्त मैं डिप्रेशन से जूझ रही थी। मैंने botox ट्रीटमेंट करवाई है, पर वह करेक्टिव सर्जरी में नहीं आता। मैंने प्लास्टिक सर्जरी नहीं करवाई है।’
‘कोई सर्जरी करवाए तो लोगों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए’
शमा सिकंदर ने आगे कहा, ‘वैसे भी अगर किसी ऐक्टर या ऐक्ट्रेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई भी है तो लोगों को इससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आखिरकार वह उनका मेहनत से कमाया हुआ पैसा है। लोगों के अपने मत, अपने विचार हो सकते हैं, पर ट्रोल करना मेरी समझ से परे हैं। अब तो ट्रोल्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता। इसका श्रेय मेडिटेशन को जाता है जो मैं रोजाना करती हूं। मेडिटेशन की वजह से मैं एकदम शांत रहती हूं।’
1998 में फिल्मों में डेब्यू
शमा सिकंदर ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्मों से की थी। उस वक्त वह ‘प्रेम अगन’, ‘मन’ और ‘अंश द डेडली पार्ट’ जैसी फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिकाओं में नजर आईं।
2003 में TV पर एंट्री
साल 2003 में शमा सिकंदर ने टीवी की दुनिया में एंट्री की और कई शोज किए। वह ‘ये मेरी लाइफ है’, ‘काजल’, ‘मन में है विश्वास’ और ‘बाल वीर’ जैसे टीवी सीरियलों में नजर आईं। शमा सिकंदर ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ ‘झूम इंडिया’ और ‘बूगी वूगी’ जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहीं।