Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, 2000 रुपये की मिल रही है छूट

388
Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, 2000 रुपये की मिल रही है छूट

Samsung के सबसे सस्ते 5G फोन की पहली सेल आज, 2000 रुपये की मिल रही है छूट

Samsung ने अपने एक और शानदार स्मार्टफोन Galaxy M42 5G को भारतीय बाजार में दो दिन पहले ही लॉन्च किया है। यह फोन आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध किया गया है। सैमसंग के इस नए सबसे सस्ते 5G फोन के सेल की शुरुआत 12am (मिडनाइट) से हुई थी, जो अभी चल रही है। ग्राहक इस फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon इंडिया से अगले 13 घटें में खरीद सकते हैं। इस फोन की खासियत इसमें मौजूद क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर और 48 मेगापिक्सल का कैमरे है। आइए आपको बताते हैं इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में: 

Samsung Galaxy M42 5G की कीमत 
सैमसंग गैलेक्सी M42 5G के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत भारत में 21,999 रुपये रखी गई है। वहीं इस फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन को प्रिज्म डॉट ब्लैक और प्रिज्म डॉट ग्रे कलर में पेश किया गया है।

सैमसंग के इस फ़ोन को अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 2000 रुपये सस्ते में दे रहा है। यानी की 6 जीबी वेरिएंट वाले फोन को आप आज 19,999 रुपये खरीद पाएंगे और 8 जीबी वेरिएंट को 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं फोन को कोटक महिंद्रा के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI पर खरीदने पर आपको 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। 

Samsung Galaxy M42 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग का यह 5जी फोन 6.6-inch एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन Android 11 पर आधारित One UI 3.1 पर चलता है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ कंपनी ने 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक का टॉक-टाइम, 22 घंटे तक की इंटरनेट ब्राउज़िग और 34 घंटे तक की वीडियो प्लेबैक प्रदान करती है। 

Galaxy M42 5G कैमरा 
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अपने घर पर मेडिकल ऑक्सीजन कैसे बनाएं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link