नेबुलाइजर मशीन से ऑक्सीजन मिल सकता है क्या और कितना मिल सकता है? ( Nebulizer machine Oxygen mil sakta hai kya aur kitna mil sakta hai ? )
वर्तमान समय में कोरोना वायरस के कारण कोरोना से पीडित लोगों का Oxygen का स्तर बहुत नीचे चला जाता है. जिससे उनको सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कारण पूरे देश में Oxygen की मांग लगातार बढ़ती जा रही है तथा Oxygen की कमी के कारण लोगों की जान बचाना भी मुश्किल होता जा रहा है. इसी कारण लोग कोई भी कीमत देकर Oxygen के सिलंडर खरीद रहे हैं. जिससे की कोरोना के मरीजो की जान बचाई जा सके.
नेबुलाइजर मशीन होती क्या है ?
नेबुलाइजर एक ऐसा उपकरण है होता है, जो तरल दवा को धुंध की छोटी बूंदों में परिवर्तित करने के लिए एक छोटे कंप्रेसर का उपयोग करता है. इसके कारण इसका जो मास्क होता है, उसको मुँह पर लगाकर सीधा फेफडों में श्वास लिया जा सकता है. इस मशीन के द्वारा दवा सीधी फेफड़ो में जाती है, जहां उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
क्या नेबुलाइजर से ऑक्सीजन मिल सकता है ?
नेबुलाइजर मशीन तरल दवा को सीधा फेफड़ो तक पहुँचाने में मद्द करती है. नेबुलाइजर से ऑक्सीजन मिलती है, ऐसी पोस्ट भी सोशल मिडिया पर देखने को मिलती है. लेकिन इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. इसलिए हम कह सकते हैं कि नेबुलाइजर मशीन से ऑक्सीजन नहीं मिलती है. यह मशीन फेफड़ो तक तरल दवा को वाष्प के रूप में पहुँचाने में मद्द करती है. लेकिन इससे ऑक्सीजन नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर एक कोरोना मरीज को एक दिन में कितनी ऑक्सीजन की जरुरत होती है?
इस मशीन का प्रयोग बच्चो के लिए अधिक किया जाता है. अगर आपके बच्चे की ठंड या खांसी से छाती जकड़ गयी है या सांस लेने में समस्या हो रही है, तो आमतौर पर देखा जाता है कि डॉक्टर नेबुलाइजेशन मशीन के प्रयोग को ही ज्यादा महत्व देता है. बच्चों की श्वसन समस्याओं के लिए नेबुलाइजर का प्रय़ोग अधिक प्रभावी होते है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें