Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का नया अंदाज, अब और मजेदार होगा ठहाकों का सफर

829
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का नया अंदाज, अब और मजेदार होगा ठहाकों का सफर

नई दिल्ली: फेमस टेलीविजन सीरीज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बीते कई सालों से लोगों को हंसा रहा है. शो के फैंस इसके किरदारों से दिल से जुड़ चुके हैं. टीवी शो के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी सामने आई है. इस शो को अब एनिमेटेड सीरीज (TMKOC Animated Version) में बदला जा रहा है.

अप्रैल में आएगी सीरीज

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को अप्रैल में चैनल ‘सोनी सब’ एनिमेटेड सीरीज दिखाएगा. इसमें लोकप्रिय किरदार जेठालाल, दया, बापूजी और टपू एंड कंपनी को वापस एक शानदार अवतार में दिखाया जाएगा.

साल 2008 से हो रहा प्रसारण 

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सोनी सब चैनल पर प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो रहा है, जो कि जुलाई 2008 में पहली बार प्रसारित हुआ था और तब से यह टेलीविजन पर सफलतापूर्वक चल रहा है. यह शो साप्ताहिक कॉलम ‘दुनिया ने ऊंधा चश्मा’ पर आधारित है.

गोकुलधाम सोसायटी की है कहानी 

यह शो गोकुलधाम नामक एक सोसायटी में रहने वाले कई परिवारों के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां सभी धर्मो एवं संप्रदाय के परिवार एक साथ रहते हैं और अपनी दिन-प्रतिदिन की समस्याओं को एक साथ मिलकर हंसी-हंसी में हल करते दिखाई देते हैं.

ये हैं कलाकार

इसमें दिलीप जोशी, दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा और मुनमुन दत्ता की ओर से निभाए जाने वाले किरदार खासतौर पर लोगों को आकर्षित करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन का क्या समाधान निकल सकता है ?

Source link