आरोपी, महमूद गजनी द्वारा मंदिर में की गयी लूटपाट की ऐतिहासिक घटनाओं को कथित रूप से याद करते हुए और उसकी एवं बिन कासिम की तारीफ करते हुए सुना जा रहा है
सोमनाथ (गुजरात): सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में सोमनाथ मंदिर में लूट-पाट करने वाले महमूद गजनवी और अरब आक्रांता मोहम्मद बिन कासिम की तारीफ करने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोमनाथ मंदिर न्यास ने की थी शिकायत
गिर सोमनाथ जिले में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर यह वीडियो शूट किया गया है. उसमें आरोपी, महमूद गजनी द्वारा मंदिर में की गयी लूटपाट की ऐतिहासिक घटनाओं को कथित रूप से याद करते हुए और उसकी एवं बिन कासिम की तारीफ करते हुए सुना जा रहा है. सोमनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.
ये भी पढ़ें: भगवान राम की पूजा का पश्चिम बंगाल में क्या इतिहास है?
साल भर पहले बनाया गया था वीडियो
पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गिर सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह वीडियो किसी बाहर के व्यक्ति ने बनाया है जो सालभर पहले सोमनाथ आया था.