आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सांसद ने कहा कि कुछ राज्य अपने बजट से परे जाकर मतदाताओं से लोक-लुभावन वादे करते हैं और इनके लिए बैंकों से कर्ज लिया जाता है. लेकिन इन वायदों को निभा पाना व्यावहारिक नहीं है और इस तरह से बैंकों को नुकसान होगा.
पीएम से अपील
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के सांसद ने कहा कि कुछ राज्य अपने बजट से परे जाकर मतदाताओं से लोक-लुभावन वादे करते हैं और इनके लिए बैंकों से कर्ज लिया जाता है. लेकिन इन वायदों को निभा पाना व्यावहारिक नहीं है और इस तरह से बैंकों को नुकसान होगा. राजू ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील करते हैं कि एक ऐसा सिस्टम बनाया जाए जिसके तहत बैंक राज्यों की आय के हिसाब से कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें: भगवान राम की पूजा का पश्चिम बंगाल में क्या इतिहास है?
केस दर्ज होने से बढ़ी दिक्कत
उन्होंने कहा, ‘मैं राज्यों द्वारा इस तरह के उल्लंघन के मुद्दे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष उठाता हूं तो मेरे खिलाफ मामले दर्ज किये जाते हैं.’ राजू ने दावा किया कि ऐसे कुछ कारणों से वह पिछले एक साल से अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जा सके हैं.