चेहरे को गोरा बनाने वाली चमत्कारी आयुर्वेदिक क्रीम?

3801
news

सुंदरता को बढ़ाने के लिए चेहरे की बनावट के साथ-साथ गोरापन भी होना काफी मायने रखता है। जब ही तो आजकल हर कोई गोरापन का दीवाना है, वहीं आपने कई गोरी-गोरी कश्मीरी लड़कीयां भी देखी होगी जिनकी नायाब खूबसूरती में उनकी त्वचा का गोरापन चार-चाँद लगाता है।

इसलिए लोग अक्सर तरह-तरह की क्रीमें उपयोग करते है पर यह क्रीम या तो कुछ देर के लिए फायदा करती है या इन्हें छोड़ने के बाद वापस हमारा चेहरा पहले की ही रंगत वाला हो जाता है। इसी के चलते आज हम आपको Rang Gora Karne Wali Cream यानी की रंग साफ करने की 8 सबसे अच्छी क्रीम की जानकारी शेयर करने जा रहे हैं।

Biotique whitening cream

यह क्रीम इसीलिए सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि इसे बनाने के लिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, अब अगली बार कोई आप से कहे कि चेहरा साफ करने वाली क्रीम बताइए, तो आप उन्हें बायोटीक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम के बारे में बे-झिझक बता सकते हैं। यह क्रीम बहुत हद तक आपके चेहरे की रंगत को साफ करती है।यह क्रीम बाकी अन्य क्रीमों के मुकाबले अलग है क्योंकि, यह क्रीम आपको दो से तीन बार के इस्तेमाल के बाद से आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिल जाएंगे। जी हां यह क्रीम एक फ़ास्ट रिजल्ट देने वाली क्रीम है।

इस क्रीम में चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के कई विशेष गुण छिपे हैं। इसमें मौजूद फलों की ख़ूबियाँ चेहरे की रंगत में निखार लाती हैं। इसके अलावा हर्बल क्रीम के फायदे स्किन को टोन करके उसे ग्लोंइग्ग भी बनाते हैं।हमेशा गोरेपन के साथ-साथ आपके स्किन के सभी डार्क-स्पॉट और टेनिंग को हटाने में मदद करती हैं ओर इस क्रीम को काफी समय तक इस्तेमाल करना होगा, तब ही आपके चेहरे पर निखार व अच्छी रंगत बरकरार रहेगी।

यह भी पढ़े:काले होठ गुलाबी करने के उपाय?

साभार-khabarlazmi.in