कोलकाता: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल सायोनी ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. सायोनी (Saayoni Ghosh) पर ये आरोप लगाया गया है कि उनके इस मीम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं.
2015 का है मीम
सायोनी घोष (Saayoni Ghosh) ने दावा किया है कि मीम फरवरी 2015 का है और यह उन्होंने साझा नहीं किया है, बल्कि यह किसी और की शरारत है. साथ ही उन्होंने कहा उनका अकाउंट हैक हो गया था.
तथागत रॉय ने दिया ये बयान
तथागत रॉय (Tathagata Roy) ने कहा, ‘आप ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.’ घोष ने ट्विटर पर कहा, ‘ये पोस्ट फरवरी 2015 का है जो मेरे संज्ञान में लाया गया है जो बेहद अप्रिय है.’
Here is another complaint made at Paltan Bazar P.S., Guwahati. pic.twitter.com/iKCyqsQVy0
— Tathagata Roy (@tathagata2) January 17, 2021
सायोनी का अकाउंट हुआ था हैक
सायोनी (Saayoni Ghosh) ने कहा कि वह 2010 में ट्विटर पर आई थी और कुछ समय बाद उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और बाद में उन्हें पता चला कि उनका अकांउट हैक हो गया है. उन्होंने कहा कि वह 2017 के बाद ही अपना अकाउंट वापस पा सकीं.
— saayoni ghosh (@sayani06) January 16, 2021
सायोनी ने डिलीट कराए थे पोस्ट
सायोनी घोष (Saayoni Ghosh) ने कहा, ‘अधिकतर पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन कुछ गैर जरूरी पोस्ट हमसे छूट गए.’