मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शिर्डी के प्रख्यात साई बाबा मंदिर के प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से दर्शन और आरती के लिए ऑनलाइन पास प्राप्त करने को कहा है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर भीड़ से बचा जा सके. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ऑनलाइन मिलेगा पास
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक बयान के अनुसार ऑनलाइन पास के फैसले को 14 जनवरी से लागू किया जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से पास प्राप्त किए जा सकते हैं और इससे मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और खासतौर पर बृहस्पतिवार को, सप्ताहांतों में, विशेष पर्वों पर और सार्वजनिक अवकाश वाले दिनों में इससे सहायता मिलेगी.
यह भी पढ़े: भारत में सबसे अधिक चाय किस राज्य में पैदा होती है?
भारी भीड़ से बचने की कोशिश
उन्होंने कहा, ‘इन दिनों में भारी भीड़ रहने पर मंदिर परिसरों में निशुल्क और भुगतान वाले पास वितरण केंद्र बंद रहेंगे’ गौरतलब है कि कोरोना काल में महाराष्ट्र सरकार ने सभी धार्मिक केंद्रों को बंद कर दिया था. इस दौरान साईं मंदिर भी बंद रहा था. हालांकि मंदिर खुलने के बाद से लगातार लोगों की बढ़ती भीड़ की वजह से मंदिर प्रबंधन परेशान था.