नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसान संगठनों के बीच ठनी रार अबतक खत्म नहीं हो पाई है। किसान संगठन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि सरकार बार-बार बातचीत के लिए कह रही है। इस बीच सरकार ने किसान से फिर से बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। वहीं, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि किसानों के बीच कृषि कानूनों को लेकर जो ‘झूठ की दीवार’ तैयार की गई है, वह जल्द ही गिरेगी।
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की 7 सदस्यीय राष्ट्रीय समन्वय समिति ने मोदी सरकार के साथ जारी बातचीत और किसान आंदोलन की आगामी रूपरेखा पर शनिवार को दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो किसान 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे।संयुक्त किसान मोर्चा की शुरुआत 80 के दशक के आखिरी में हुई थी।
इस दौरान स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यह कोरा झूठ है कि सरकार ने किसानों की 50 फीसद मांगें मान ली हैं। हमें अभी तक कागज पर कुछ भी नहीं मिला है। योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों के ये आंदोलन अब निर्णायक मोड़ में हैं, 30 तारीख की बातचीत के बारे में मैं इतना ही कहूंगा कि अभी तो पूंछ निकली है, हाथी निकलना बाकी है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी अधिकार मिलने और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने पर सरकार टस से मस नहीं हुई है।
किसान यूनियनों ने कहा कि हमने 26 जनवरी को दिल्ली कूच के लिए एक ट्रैक्टर परेड निकालने कि योजना बनाई है। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि तिरंगे के साथ 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड को ‘किसान परेड’ कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को हम विभिन्न राज्यों में गवर्नर्स के घरों की तरफ मार्च करेंगे और 26 जनवरी को दिल्ली में ‘ट्रैक्टर किसान परेड’ आयोजित की जाएगी।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों का आंदोलन बुधवार को 42वें दिन जारी है। केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नये कृषि कानूनों को रद्द करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों की अगुवाई कर रहे यूनियनों के नेता इस समय ट्रैक्टर मार्च की तैयारी में जुटे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने ईस्टर्न और वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च निकालने का एलान किया है।