एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और उनकी सबसे प्यारी दोस्त आकांक्षा रंजन की पर्सनल चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आलिया के फैंस इस चैट पर काफी चर्चा कर रहे हैं
नई दिल्लीः बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) की दोस्ती के बारे में हर कोई जानता है. दोनों एक दूसरे की बेस्ट फ्रेंड्स हैं. अब जाहिर है कि दोनों में इतनी गहरी दोस्ती है तो बातें भी खूब होती है. आलिया और आकांक्षा की दोस्ती के कई सबूत सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, लेकिन आज हम यहां किसी तस्वीर के बारे में नहीं बल्कि आलिया और आकांक्षा के WhatsApp चैट के बारे में बात करेंगे, जिसका स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रही है आलिया और आकांक्षा की चैट
बता दें कि वायरल हो रहे WhatsApp चैट को खुद आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) ने ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. इस चैट में आकांक्षा ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘वो मोटी लॉलीपॉप लग रही हैं’. इस पर आलिया (Alia Bhatt) ने जवाब देते हुए लिखा, ‘ऐसा नहीं है, वो बहुत प्यारी लग रही हैं’. आलिया और आकांक्षा की ये बातें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. इस चैट से दोनों के बीच की मजबूत दोस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसके अलावा आकांक्षा ने आगे लिखा, ‘हर बेस्ट फ्रेंड की तरह हम एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं’.
दूसरों के लिए बिजी है आलिया
बता दें कि आलिया (Alia Bhatt) की ही तरह आकांक्षा भी एक एक्ट्रेस है वो फिल्म ‘गिल्टी’ में काम कर चुकी हैं. वहीं पिछले साल फ्रेंडशिप डे पर आलिया भट्ट और आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आकांक्षा कहती हैं कि वक्त के साथ आलिया काफी मैच्योर हुई है. भले ही वो बाकी लोगों के लिए बहुत बिजी है, लेकिन मेरे लिए आलिया हमेशा फ्री है’.