सूर्य भगवान को जल अर्पित करने से पहले किन चीजों का ग्रहण नहीं करना चाहिएं

1171
सूर्य देव
सूर्य देव

सूर्य भगवान को वैसे तो हम प्रतिदिन जल अर्पित करते हैं. लेकिन मान्यता है कि जिस तरह सभी भगवानों के दिन निश्चित किए गए हैं, वैसे ही सूर्य देव का दिन रविवार निश्चित किया गया है. रविवार को भगवान सूर्य देव की पूजा की जाती है. जिस दिन किसी भगवान की पूजा का दिन निश्चित किया गया है, उस दिन पूजा करते हैं, तो उसका विशेष महत्व होता है. इस दिन सूर्य देव की पूजा आपके जीवन में तरक्की और समृद्धि के रस्ते खोल देती है.

सूर्य देव

सूर्य देव की कृपा से कुंडली के दोष दूर हो जाते हैं. वहीं मान्यता है कि सूर्य की पूजा में विघ्न के हानिकारक प्रभाव भी होते हैं. जो इंसान के जीवन में आने वाली खुशहाली और समृद्धि को सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं. अगर आप दान करना चाहते हैं, तो विशेष तौर पर तांबे का बर्तन , पीले व लाल वस्त्र, गेंहू , गुड़ , मोती तथा लाल चंदन इत्यादि के दान का विशेष महत्व है.

सूर्य देव
सूर्य देव और पवन पुत्र हनुमान

रविवार को सूर्य देव को जल अर्पित करने से पहले हमें कुछ विशेष चीजों को ग्रहण नहीं करना चाहिएं. भगवान शिव को प्याज नहीं चढ़ाया जाता है. हमें रविवार को प्याज के सेवन से परहेज करना चाहिएं. मसूर की दाल का सेवन करना भी वर्जित बताया जाता है. मछलियों का सेवन रविवार को करना भी वर्जित होता है. जिसका सेवन करने ने नकारात्मक प्रभाव सामने आ सकते हैं. इसके अलावा रविवार को लाल रंग की सब्जी से भी परहेज करना चाहिएं. अगर आप भगवान सूर्य देव को खुश करना चाहते हैं, तो लहशुन का प्रयोग भी ना करें.

यह भी पढ़ें: भगवान परशुराम जी ने परसे से किस देवता पर प्रहार किया और किसे खंडपरशु कहते हैं

ऐसी भी मान्यता है कि यदि आप सूर्य देव की पूर्ण रूप से कृपा पाना चाहते हैं, तो रविवार को नमक न खाकर हमें मीठे पदार्थों का सेवन करना चाहिएं. जो हमारे जीवन में भी खुशहाली हो मीठास घोल देगा