नई दिल्ली: पॉपुलर रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (‘India’s Best Dancer) का खिताब गुरुग्राम (Gurugram) के अजय सिंह (Ajay Singh) उर्फ ‘टाइगर पॉप’ (Tiger Pop) ने जीत लिया है. रविवार यानी 22 नवंबर को शो का ग्रैंड फिनाले था, जिसमें अजय सिंह ने सभी कंटेस्टेंट को मात देते हुए ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की ट्रॉफी अपने नाम की. इनाम के तौर पर अजय सिंह को 15 लाख प्राइज मनी और एक महंगी गाड़ी मिली है.
अजय सिंह को ट्रेन करने वाली कोरियोग्राफर वार्तिका झा (Vartika Jha) को भी पांच लाख रुपये का चेक दिया गया. फिनाले में टाइगर का मुकाबला बाकी चार फाइनलिस्ट मुकुल जैन, सुभ्रनिल पॉल, श्वेता वॉरियर और परमदीप से हुआ. इस मुकाबले में मुकुल ने दूसरा स्थान और श्वेता ने तीसरा स्थान हासिल किया. अजय को सबसे ज्यादा वोट मिले थे.
बता दें कि अजय, पॉप डांसिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्हें जजेज से पहले ही एचडी पॉपर नाम का टाइटल मिल गया था. शो के विनर अजय सिंह गुरुग्राम के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपनी मां को दिया.
बता दें, भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष (Haarsh Limbachiyaa) ने इस शो को होस्ट किया था. टेरेंस लुईस (Terence Lewis), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और गीता कपूर (Geeta Kapoor) इस शो में जज थे. शो में कई और प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें से अजय सिंह ने जीत हासिल की. नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी कुछ दिनों तक शो का हिस्सा रही थीं.