दिल्ली पुलिस को दिवाली की रात पटाखे फोड़ने के बारे में शिकायतों को लेकर दो हजार से अधिक पीसीआर कॉल मिली. महानगर में कोविड-19 के मामलों और वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने 30 नवंबर की मध्य रात्रि तक पटाखों की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है लेकिन दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पटाखे फोड़ने की आवाज सुनी जा सकती है. दिल्ली सरकार ने भी इस महीने की शुरुआत में 30 नवंबर तक हर तरह के पटाखों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें करीब 2100 पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें लोगों ने पड़ोस में पटाखे फोड़ने की शिकायतें कीं.