नोटबंदी पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने लिखा कि अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है। इससे पहले भी अखिलेश नोटबंदी को देश के लिए हानिकारक बताकर भाजपा सरकार पर निशाना साध चुके हैं।
अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है. ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 7, 2017
एक साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोटबंदी पर कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से देश काफी पीछे चला जाएगा। नोटबंदी ने पूरे देश को परेशानी में डाल दिया है। अखिलेश ने ये भी कहा था कि भले ही प्रधानमंत्री ने 50 दिन मांगे, लेकिन यह समस्या छह महीने तक दूर नहीं होगी।
वर्तमान में हालात ये है कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और इसका खामियाजा हमें आगे भी उठाना पड़ेगा, जैसा कि विशेषज्ञों का मानना है कि नोटबंदी से लाखों लोगों की रोजगार छिन गई और हजारों छोटे व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया। आगे इसके कारण रोजगार के साधनों की भी कमी हो गई है।