दो राज्यों में जबरदस्त चुनावी माहौल है। अलग-अलग हल्कों में तरह-तरह की बातें चल रही हैं। इस बीच आज तक न्यूज चैनल के पंचायत नामक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता हैं और इससे पहले कि राहुल गांधी 55 वर्ष के हों वो प्रधानमंत्री बन जाएंगे।
इस बाबात सुशील कुमार शिंदे ने कई मुद्दों पर बात की और कहा कि ये पहला मौका नहीं है जब मुझे हिमाचल प्रदेश की कमान सौंपी गई है इससे पहले भी मैं हिमाचल का कार्यभार संभालता रहा हूं।
नई पीढ़ी की वकालत करता हूं
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने वीरभद्र को और बीजेपी ने प्रेम कुमार धूमल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर उतारा है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं युवा पीढ़ी की वकालत करता हूं साथ ही अनुभव की भी जरूरत होती है और वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश में बेहतर काम किया है। वहीं प्रेम कुमार धूमल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जेपी नड्डा को किनारे कर जिस तरह से धूमल को अपना उम्मीदवार घोषित किया, उससे वो नाराज हो गए हैं।
‘बीजेपी ने सावरकर को समझा नहीं‘
उन्होंने कहा कि डलहौजी से भरमौर तक गया, पूरे हिमाचल की सड़कें बेहतर हैं। मैं कांगड़ा में देवी मां के दर्शन के लिए भी गया था। हम सब हिंदू हैं। बीजेपी ने सावरकर का समझा नहीं, उन्होंने कहा था कि देश तकनीक से चलेगा और गाय को लेकर उन्होंने चेताया था। लेकिन, तत्कालीन बीजेपी ने इसे राजनीतिक बना दिया है।