ब्लैक डे LIVE: किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे, आज मना रहे हैं काला दिवस, दिल्ली पुलिस की कड़ी निगरानी
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में बीते साल शुरू हुए आंदोलन को आज यानि 26 मई को छह महीने पूरे हो गए हैं। इस मौके पर किसान संगठनों ने घोषणा की है कि वे आज ‘काला दिवस’ मनाएंगे। किसान संगठनों ने अपील की है कि कृषि कानूनों के विरोध में लोग आज अपने घरों, वाहनों, दुकानों पर काला झंडा लगाएं।
किसान मोर्चा की ओर से किए गए इस आह्वान को कांग्रेस समेत 14 प्रमुख विपक्षी दलों ने अपना समर्थन दिया है। लगभग 30 किसानों के संघ, संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन भी करने का फैसला किया है, हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा कि विरोध या रैली के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है और प्रदर्शनकारियों से कानून और व्यवस्था बनाए रखने और कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।
LIVE UPDATES
-पंजाब में अमृतसर के छब्बा गांव में किसानों ने आज ‘ब्लैक डे’ के रूप में अपने घरों और ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगा रखे हैं।
Punjab: People put up black flags at their houses and on their tractors in Chabba village of Amritsar, as the farmers protesting against the Farm Laws, observe ‘Black Day’ today. pic.twitter.com/19rtAL3nyb
— ANI (@ANI) May 26, 2021
-बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि- हम भी तिरंगा लेकर चल रहे थे। अब 6 महीने हो गए हैं, लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही है। इसलिए किसान काले झंडे लगा रहे हैं। ये सब शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। हम कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। यहां कोई नहीं आ रहा है। लोग जहां हैं वहां झंडे लगा रहे हैं।
We’re also carrying the tricolour. It has been 6 months now, but Govt is not listening to us. So farmers are putting up black flags. It’ll be done peacefully. We’re following COVID protocols. Nobody is coming here. People are putting up flags wherever they are: Rakesh Tikait, BKU pic.twitter.com/2x3Yb7gJ4a
— ANI (@ANI) May 26, 2021
-प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा आज मनाए जा रहे ‘ब्लैक डे’ के मद्देनजर सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
Security deployment at Singhu border (Delhi-Haryana border) in wake of ‘Black Day’ being observed by protesting farmers today. #FarmLaws pic.twitter.com/CVgwAgQV7K
— ANI (@ANI) May 26, 2021
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.