6 माह में 25% की दर से हो रहा इजाफा : नामेशाह – Amritsar News h3>
गुरमीत लूथरा | अमृतसर स्वर्णकारों ने दीवाली तक सोने का मूल्य 1.25 लाख रुपए प्रति दस ग्राम होने की संभावना जताई है। उन्होंने सोने के दामों में उछाल आने की उम्मीद के चलते ग्राहकों को 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोने की थोड़ी-बहुत खरीद अवश्य
.
इस शुभ दिन के लिए पंजाब स्वर्णकार संघ, जिला स्वर्णकार संघ एवं अन्य ज्यूलर्स ने अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर सोने अथवा आभूषणों की खरीद करने के चाहवान ग्राहकों को 28 अप्रैल से 5 मई तक सोने की खरीद पर यकीनी तौर पर कोई न कोई गिफ्ट भी प्रदान करने का ऐलान किया है।
यह घोषणा स्वर्णकारों ने दैनिक NEWS4SOCIALके स्थानीय रणजीत एवेन्यू स्थित मुख्यालय में शनिवार को आयोजित फोकस ग्रुप डिस्कशन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए किया। स्वर्णकार संघ के वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार जंगी व उपप्रधान इंद्रजीत सिंह बौबी ने कहा कि वाहन हो या मोबाइल शोरूम से खरीद करने के तुरंत बाद दामों में कटौती हो जाती है, इन्हें चंद दिनों या महीनों में बेचने जाओ तो रिसेल में दामों में 50 %तक की कमी आ जाती है।
जबकि सोने को बेचने जाएं तो पहले वाले दाम पर की गई खरीद से 20-25 % ज्यादा मूल्य पर ही बिकता है। यहां तक कि डायमंड खरीदने के बाद बेचते समय उस दाम पर नहीं बिकता है जिस दाम पर खरीदा गया हो। इसलिए सोने के दामों में कटौती आने संंबंधी अफवाहों में न आएं ।
एसोसिएशन के उपप्रधान गौरव बब्बर और महासचिव अमित सेठ ने कहा कि सोना सदैव विश्वसनीय कारोबारियों से ही खरीदना चाहिए क्योंकि स्थानीय दुकानदार और शोरूम मालिक हालमार्क टेस्टड सोना ही बेचते हैं, सोने पर उनकी विश्वसनीयता की मोहर लगी होती है।
बेशक सरकारी तौर से सोने पर मोहर लगी होने के बाद ही सोना बिक्री के लिए कारोबारियों के पास पहुंचता है लेकिन कारोबारियों के विश्वास की मोहर ही ग्राहक के लिए सबसे बड़ा विश्वास होता है। इसलिए सोना बड़ी कंपनियों की बजाए अपने विश्वास के कारोबारियों से खरीदना ही बेहतर है।
होलमार्क चेक करने व असली सोने की परख के बाद ही दुकानदार अपने ग्राहक को सोना देते हैं। दुकानदार ग्राहक प्रति न सिर्फ वफादार होता है। इंडिया बिलियन्स एंड ज्यूलर्स एसोसिएशन की प्रदेश इकाई के प्रधान एवं गोगी ज्यूलर्स के एमडी रवि हांडा ने अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्राहकों को 28 अप्रैल से अगले एक सप्ताह के लिए ग्राहकों को सोने की खरीद पर कोई न कोई यकीनी गिफ्ट देंगे।।
यही नहीं आभूषणों की खरीद-फरोख्त पर 5 मई तक लेबर चार्जस भी ग्राहक से नहीं वसूलेंगे। उन्होंने सलाह दी कि सोने में कभी घाटा नहीं होता, इसलिए इसकी पैनिक सेल कभी नहीं करनी चिाहए। ग्रुप डिस्कशन में शामिल स्वर्णकार अश्वनी नामेशाह, अश्वनी कालेशाह, रवि हांडा, नरेश कुमार जंगी, गौरव बब्बर, इंद्रजीत बौबी व अमित सेठी ।
सोना यानी विश्वास और आर्थिक सुरक्षा : बब्बर, अमित पंजाब स्वर्णकार संघ के प्रदेश प्रधान अश्वनी नामेशाह ने खुलासा किया कि हर छह माह में सोने के दामों में 25 % की बढ़ौतरी हो रही है। अप्रैल 2024 में 60 हजार प्रति दस ग्राम था, जो नवंबर 2024 की दीवाली तक 73 हजार पार हो गया।
जबकि अब अप्रैल 2025 के अंत तक फिर से 25 % तक की ग्रोथ के साथ एक लाख प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है। उन्होंने दावा किया कि 20 अक्टूबर तक 1.25 लाख रुपए प्रति दस ग्राम होना तय है। पंजाब स्वर्णकार संघ के जिला प्रधान अश्वनी कालेशाह ने सोने की तुलना नकद लक्ष्मी से करते हुए कहा कि सोने में निवेश सर्वोत्तम है, निवेशक सबसे ज्यादा निवेश सोने में कर रहे हैं।
वजह साफ है, पिछले एक साल में सोने ने निवेशकों को 25 % तक रिटर्न दी है, जोकि विश्व स्तरीय रिकार्ड है। सोना संकटमोचन है, जब मर्जी इसे कैश कर भूनाया जा सकता है। बैंक भी शाम के चार बजते बजते नकदी देना बंद कर देते हैं जबकि सोने की बिक्री के एवज में 24 घंटे नकद भुगतान लिया जा सकता है।