विधानसभा चुनावों में क्यों मिली हार? कांग्रेस के 5 सदस्यीय समूह ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट
हाइलाइट्स:
- पश्चिम बंगाल, केरल समेत 5 राज्यों में हाल ही में हुए थे विधानसभा चुनाव
- इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी थी
- पश्चिम बंगाल में तो कांग्रेस पार्टी खाता तक नहीं खोल सकी थी
- हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस ने एक समूह गठित किया था
नई दिल्ली
पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में हाल ही में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए हैं। इनमें अगर तमिलनाडु को छोड़ दिया जाए तो बाकी राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। विधानसभा चुनावों में हार के कारणों का पता लगाने के लिए कांग्रेस ने 5 सदस्यों का एक समूह गठित किया था। इस समूह ने अब अपनी रिपोर्ट कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
समूह को मिला था दो हफ्ते का समय
जानकारी के मुताबिक, इस समूह में कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद, मनीष तिवारी और विंसेट पाला भी शामिल थे। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण इस समूह का नेतृत्व कर रहे थे। इसके सदस्यों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के नेताओं के साथ कई बैठकें कीं। समूह को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए दो हफ्ते का समय दिया गया था।
सोनिया गांधी ने दिया था समूह का प्रस्ताव
आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी कांग्रेस के उस ‘जी 23’ समूह का हिस्सा हैं जो पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और जिम्मेदारी के साथ जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग पिछले कई महीनों से कर रहा है। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की डिजिटल बैठक में सोनिया गांधी ने प्रस्ताव दिया था कि चुनाव नतीजों के कारणों का पता लगाने के लिए एक छोटा समूह गठित किया जाए। इस पर सीडब्ल्यूसी ने अपनी सहमति दी थी।
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला
गौरतलब है कि असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी। वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका। पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।
यह भी पढ़ें: भगवान राम ने किसकी सलाह पर सुग्रीव से दोस्ती की थी ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.