4 साथी एयरफोर्स के विमान में भेजे गए असम, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट बंद…अमृतपाल सिंह केस के बड़े अपडेट
मोबाइल इंटरनेट बैन
पंजाब सरकार ने राज्य में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं के निलंबन की अवधि सोमवार दोपहर तक बढ़ा दी है। राज्य के प्राधिकारियों ने शनिवार को इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं रविवार दोपहर तक के लिए निलंबित कर दी थीं। अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के चलते सोमवार तक मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव के आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, यह निर्देश दिया जाता है कि पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (2जी/3जी/45/5जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को 19 मार्च (दोपहर 12 बजे) से 20 मार्च (दोपहर 12 बजे) तक के लिए निलंबित किया जाएगा, ताकि हिंसा भड़का सकने और शांति एवं सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकने वाली हर प्रकार की घटना को रोका जा सके। आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सेवाओं को निलंबित नहीं किया जा रहा है, ताकि बैंकिंग सुविधाएं, अस्पताल सेवाएं और अन्य आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें।
डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में रखे जाएंगे अमृतपाल सिंह के साथी!
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फरार सिख कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को रविवार को असम के डिब्रूगढ़ जिले में लाया गया है। पुलिस के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के हिरासत में लिए गए चार साथियों को हाल ही में वायु सेना के एक विशेष विमान से डिब्रूगढ़ लाया गया। उन्हें असम की डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा जाएगा। सूत्र ने कहा कि उनके साथ पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम भी जा रही गई है, जिसमें आईजी जेल भी शामिल हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच डिब्रूगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर टीम को रिसीव किया। अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के असम जाने का कारण अभी भी अज्ञात है। पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
आखिरी लोकेशन के बाद लापता
अमृतपाल सिंह की तलाश पुलिस ने जालंधर की शाहकोट-मलसियां रोड पर ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने मौके से अमृतपाल सिंह के 7 करीबियों को पकड़ा था। हालांकि वह चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस की 70 गाड़ियां उसके पीछे दौड़ीं लेकिन वह लिंक रोड की तरफ मोड़कर गाड़ी भगा ले गया। पंजाब पुलिस ने पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया है। सारी सीमाओं को सीज कर दिया गया है। फाजिल्का, मोगा, बठिंडा और मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू है। केंद्रीय पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से लगी हुई सीमा पर खास चौकसी बढ़ाई गई है।
समर्थन में प्रोटेस्ट
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है, वहीं उसके समर्थक उग्र हो रहे हैं। शनिवार को अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के खिलाफ वाईपीएस चौक पर उसके समर्थक धरने पर बैठ गए थे। कौमी इंसाफ मोर्चा की ओर से हुए इस प्रदर्शन में निहंगों ने तलवारें लहराई और अमृतपाल सिंह के समर्थन में नारेबाजी की। भीड़ ने गुरुद्वारा सिंह शहीदां की ओर कूच किया और एयरपोर्ट का रास्ता जाम कर दिया। हालांकि देर रात पुलिस ने रास्ता खाली कराया लेकिन रविवार की सुबह फिर समर्थक सड़क पर उतर आए और रोड जाम कर दी। वाईपीएस चौक पर बंदी सिखों की रिहाई के लिए धरना जारी है। चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर कौमी इंसाफ मोर्चे के निहंगों और पंजाब पुलिस के बीच 8 फरवरी 2023 को हिंसक झड़प हुई थी।