Pornhub वेबसाइट को बड़ा झटका, सेक्‍स वीडियो पर 34 महिलाओं ने अमेरिका में किया मुकदमा

1258
Pornhub वेबसाइट को बड़ा झटका, सेक्‍स वीडियो पर 34 महिलाओं ने अमेरिका में किया मुकदमा

Pornhub वेबसाइट को बड़ा झटका, सेक्‍स वीडियो पर 34 महिलाओं ने अमेरिका में किया मुकदमा

हाइलाइट्स:

  • दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइटों में शुमार पोर्न हब और उसकी मूल कंपनी माइंडगीक को झटका
  • अमेरिका में 34 महिलाओं ने पोर्नहब के खिलाफ कैलिफोर्निया राज्‍य में मुकदमा दर्ज कराया है
  • महिलाओं ने आरोप लगाया कि पोर्नहब वेबसाइट जानबूझकर रेप के वीडियो दिखाकर पैसा कमा रही

वॉशिंगटन
दुनिया की सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइटों में शुमार पोर्नहब और उसकी मूल कंपनी माइंडगीक को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका में 34 महिलाओं ने पोर्नहब के खिलाफ कैलिफोर्निया राज्‍य में मुकदमा दर्ज कराया है। इन महिलाओं ने आरोप लगाया कि पोर्नहब वेबसाइट जानबूझकर रेप और नाबालिगों समेत महिलाओं के साथ यौन उत्‍पीड़न के वीडियो दिखाकर उससे पैसा कमा रहा है।

इन शिकायतकर्ता महिलाओं के वकीलों ने आरोप लगाया कि विश्‍व की सबसे बड़ी वयस्‍क वेबसाइटों में शामिल पोर्नहब चाइल्‍ड पोर्नोग्राफी और बिना सहमति के हर तरह के सेक्‍सुअल कंटेंट के लिए एक बाजार बन गई है। उन्‍होंने कहा कि वे चाहती हैं कि कंपनी नुकसान की भरपाई करे। महिलाओं ने कहा कि पोर्नहब को चलाने वाली कंपनी माइंडगीक ने वयस्‍क मनोरंजन के नाम पर एक आपराधिक साम्राज्‍य चला रही है।

‘माइंडगीक पीड़‍ितों को लाखों डॉलर मुआवजा दे’
वकीलों ने कहा कि माइंडगीक का बिजनस मॉडल बिना सहमति के बनाए गए यौन संबंधों को भुनाने पर आधारित है। उन्‍होंने कहा, ‘यह मामला रेप के लिए है, न कि पोर्नोग्राफी के लिए।’ एक महिला को छोड़कर बाकी स‍भी महिलाओं ने अपनी पहचान को उजागर नहीं किया है। शिकायत करने वाली कई महिलाएं विदेशों से भी हैं। 14 महिलाओं ने कहा कि जब वे नाबालिग थीं, उस समय उनका वीडियो बना लिया गया और इसे बाल यौन तस्‍करी के मामले के रूप में लिया जाना चाहिए।

एक महिला का प्रतिनिधित्‍व करने वाले वकील माइकल बोवे ने कहा कि अदालत माइंडगीक को उनके मुवक्किलों को लाखों डॉलर मुआवजा देने के लिए कह सकती है। अपनी पहचान उजागर करने वाली सेरेना फ्लेइटस ने कहा कि उन्‍हें वर्ष 2014 में पता चला कि उनका अपने ब्‍वायफ्रेंड के साथ एक न्‍यूड वीडियो बिना सहमति के पोर्नहब पर डाल दिया गया है। उस समय सेरेना की उम्र मात्र 13 साल थी। सेरेना ने जब पोर्नहब से इसकी शिकायत की उनके वीडियो को कई सप्‍ताह बाद हटाया गया।

यह भी पढ़ें: ओलंपिक खेलों मे भारत को Boxing में सबसे पहला मेडल किसने दिलाया ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link