3 killed, 6 missing in methane gas explosion in Sicilian city | सिसिली शहर में मीथेन गैस विस्फोट में 3 की मौत, 6 लापता – Bhaskar Hindi

48
3 killed, 6 missing in methane gas explosion in Sicilian city | सिसिली शहर में मीथेन गैस विस्फोट में 3 की मौत, 6 लापता – Bhaskar Hindi



News, रोम। नेशनल फायर कॉर्प्स ने ट्वीट किया है कि इटली के सिसिली शहर रावणुसा में मीथेन गैस विस्फोट में एक आवासीय इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता हैं।

आरएआई न्यूज 24 पब्लिक ब्रॉडकास्टर के अनुसार फायर कोर ने रविवार को कहा कि दो लोगों को अब तक मलबे से जिंदा निकाला जा चुका है, जबकि 50 परिवारों को आसपास की इमारतों से निकाला गया है। एएनएसए समाचार एजेंसी ने बताया कि शनिवार रात को हुए विस्फोट में तीन इमारतें नष्ट हो गईं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एग्रीजेंटो फायर ब्रिगेड के कमांडर ग्यूसेप मेरेंडिनो ने एएनएसए को बताया कि रिसाव भूस्खलन या प्रतिकूल मौसम के कारण हो सकता है।

 

(आईएएनएस)