21वी रमजान पर हजरत अली की याद में निकला ताबूत का जुलूस | Coffin Procession On 21st Ramzan In Lucknow | Patrika News

437
21वी रमजान पर हजरत अली की याद में निकला ताबूत का जुलूस | Coffin Procession On 21st Ramzan In Lucknow | Patrika News

21वी रमजान पर हजरत अली की याद में निकला ताबूत का जुलूस | Coffin Procession On 21st Ramzan In Lucknow | Patrika News

कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 सालों से कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया था लगातार दो साल के बाद आज हजरत अली के ताबूत का जुलूस गमजदा माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । 5 किलो मीटर जुलूस के रास्ते पर था सुरक्षा कर्मियों का सख्त पहरा।

लखनऊ

Updated: April 23, 2022 04:01:46 pm

शनिवार को सुबह पुराने लखनऊ में ताबूत जुलूस उठकर जुलूस निकाला गया। बड़ी तादात में शिया समाज से जुड़े हुए लोग शामिल हुए एक सौ बावन वर्षीय पुराना है ताबूत का जुलूस 1870 से उठता आ रहा है। हसन मिर्ज़ा का यह जुलूस-ए-ताबूत बताते चलें हज़रत अली अ०स० प्राफिट मोहम्मद साहब के दामाद और अबू तालिब के पुत्र थे। जुलूस में लाखों की संख्या में शिया समुदाय के साथ हर धर्म के लोग करते हैं। शिरकत इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाए और बच्चे शिरकत कर हज़रत अली को देते है। विदाई हजरत अली ने अपना जीवन जन सेवा में बिताया और उनकी जनसेवा में कभी मज़हब देखकर कोई काम नहीं किया,रात के अंधेरे में जब लोग सो रहे होते थे।

21वी रमजान पर हजरत अली की याद में निकला ताबूत का जुलूस

तब अपनी रियाया की छुपकर गरीबों की मदद एवं उनको खुद रोटी पहुंचाया करते थे। थाना सआदतगंज से जुलूस रोजा.ए.काजमैन से शुरू होकर गिरधारा सिंह स्कूल,मंसूर नगर चौराहां, बल्लौचपूरा चौराहा,बाजारखाला,एवरेडी चौराहा होते हुए तालकटोरा कर्बला पहुँच कर संपन्न होता है।जुलूस के मद्देनज़र प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए । चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र शासन प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर है मौजूद।

ताबूत जुलूस में अल्लाह के आखिरी नबी हजरत मोहम्मद साहब के जानशीन पहले इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की शहादत पूरे शहर में मनाई जाती है।नजफ इमाम बाड़े में मौलाना यासूब अब्बास ने हजरत अली की शहादत का मंज़र बयान किया तो वहां मौजूद हजारों गमजदा अजादार अपने आंसू रोक नहीं पाए । मुख्तसर मजलिस के बाद अज़ादार हजरत अली के ताबूत को अपने कांधे पर लेकर या अली मौला हैदर मौला की सदाओं के साथ लेकर आगे बढ़े ।

कोरोना वायरस की वजह से पिछले 2 सालों से कोई भी जुलूस नहीं निकाला गया था लगातार दो साल के बाद आज हजरत अली के ताबूत का जुलूस गमजदा माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया । 5 किलो मीटर जुलूस के रास्ते पर था सुरक्षा कर्मियों का सख्त पहरा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News