लोकसभा चुनाव में दो ओलंपियन आमने-सामने

163

राजस्थान के जयपुर ग्रामीण में एक बेहद ही दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखने को अबकी लोकसभा चुनाव में मिलेगा. इस सीट से दो ओलंपियन आमने सामने होंगे. भाजपा के तरफ से जहाँ राज्यवर्धन सिंह राठौर वहीं कांग्रेस ने कृष्णा पूनिया को अपना उम्मीदवार बनाया है.

मालूम हो कि कृष्णा पूनिया, राठौर से पहले से ही राजनीति के अखाड़े में कूदी थी और फिलवक्त वह चुरू के सादुलपुर से विधायक है. एक मीडिया एजेंसी को बातचीत के दौरान उन्होंने राज्यवर्धन सिंह राठौर पर हमला बोलते हुए कहा है कि “मैं खलिहान में पसीना बहाकर ओलंपिक पहुंची हूँ जबकि राठौर एसी में बैठ कर ओलम्पिक में पहुचें हैं

Politics 4 -

कृष्णा पूनिया ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरह से पिछले 5 सालों मे लोगो को ठगा है और जुमले बोले है मैं उसके खिलाफ वोट मांगूंगी. राज्यवर्धन सिंह राठौर केंद्र में मंत्री है लेकिन जनता के लिए कुछ कर नही पाए हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पुलवामा अटैक का को असर चुनाव में नही पड़ने वाला है क्योंकि कांग्रेस की सरकार के समय भी इस तरह के हमले हुए थे लेकिन उनका राजनीतिकरण नही किया गया था.

अब ये चुनावी संग्राम देखना दिलचस्प होगा जब दो ओलंपियन आमने-सामने हैं.