19 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ की ‘छोटी करीना’ बरखा सिंह, करती हैं ये काम

325
19 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ की ‘छोटी करीना’ बरखा सिंह, करती हैं ये काम


19 साल बाद ऐसी दिखती हैं ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ की ‘छोटी करीना’ बरखा सिंह, करती हैं ये काम

बरखा सिंह (Barkha Singh) ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 10 साल की उम्र में की थी। उनकी पहली फिल्म थी ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, जिसमें करीना के अलावा रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और रितिक रोशन (Hrithik Roshan) लीड रोल में थे। फिल्म में बरखा सिंह छोटी करीना के रोल में थीं। अब 19 साल बाद बरखा सिंह ने, जो अब बड़ी हो चुकी हैं और खूबसूरत भी।

आइसक्रीम के लालच में पहुंची थीं ऑडिशन में

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में बरखा सिंह ने उस फिल्म में अपने रोल के बारे में बात की और बताया कि उस रोल के लिए चुने जाने के लिए उन्होंने कितना मुश्किल ऑडिशन दिया था। ‘स्पॉटबॉय’ को दिए इंटरव्यू में बरखा सिंह ने बताया, ‘मुझे याद है कि मैंने उस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और पूरा प्रोसेस बहुत मुश्किल था। वहां छोटी टीना के रोल के ऑडिशन के लिए करीब 600-700 बच्चे थे और मैं वहां मजे से घूमते हुए स्कूल के बाद पहुंच थी। सिर्फ इसलिए ताकि रास्ते में जाते वक्त मां मुझे आइसक्रीम दिला दें।’

देने पड़े ऑडिशन के 5 राउंड

-5-

बरखा सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे वह रोल मिल गया, पर उसके लिए मुझे ऑडिशन के 5 राउंड देने पड़े थे। लोग अभी भी याद करते हैं और कहीं भी जाती हूं तो बोलते हैं ‘टीना-पूजा’। वो चीज जैसे लोगों के दिमाग में ही अटक गई थी, पर शुक्र है कि लोगों को मेरा हाल ही में किया काम भी याद है और उसके लिए मुझे पहचानते भी हैं।’

आज भी लोग कहते हैं ‘छोटी करीना’

बरखा सिंह ने कहा कि लोग आज भी उन्हें ‘छोटी करीना’ कहकर बुलाते हैं। भले ही चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर बरखा ने ज्यादा काम नहीं किया, पर बड़े होने पर उन्होंने कई प्रॉजेक्ट्स किए। बरखा सिंह बोलीं, ‘अभी भी बहुत से लोग मुझे छोटी करीना के नाम से जानते हैं और यह जानकर हैरानी होती है कि अभी भी लोगों को वह याद है। लोग कहते हैं कि मेरा चेहरा अभी भी वैसा ही है जैसा ‘मुझसे शादी करोगे’ के वक्त था।’

तीसरी या चौथी क्लास में दिया ऑडिशन

बरखा सिंह ने बताया कि बड़े होने पर उन्होंने उन लोगों को अप्रोच नहीं किया, जिनके साथ उन्होंने ऐक्टिंग की शुरुआत की थी। बल्कि उन्होंने एकदम ग्राउंड लेवल से शुरुआत की। बरखा से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी ‘टीना’ वाली इमेज से निकलने में कोई परेशानी हुई तो उन्होंने कहा कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ क्योंकि एक चाइल्ड ऐक्टर के तौर पर उन्होंने शौकिया तौर पर काम किया था। तब उनका कोई इरादा नहीं था कि ऐक्टिंग को करियर बनाएं। बरखा सिंह ने कहा, ‘मैंने उस वक्त न तो ज्यादा फिल्में कीं और न ही कोई मेरे पास लंबे वक्त तक चलने वाले टीवी शोज थे। मैंने ऐसे काम किया था जैसे गर्मियों की छुट्टियों में कोई काम कर रही हूं। जैसे कि ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ फिल्म मैंने अपनी गर्मियों की छुट्टियों में की। उस वक्त में तीसरी या चौथी क्लास में पढ़ती थी। तब मन में यह था कि चलो स्विट्जरलैंड और मनाली चलते हैं। रितिक, रानी और करीना से मिलते हैं।’

अब टीवी और वेब सीरीज में कर रहीं काम

बड़े होने पर बरखा सिंह ने एकाध फिल्में और कीं और फिर टीवी की दुनिया में एंट्री की। 2013 में उन्होंने ‘ये है आशिकी’ से टीवी डेब्यू किया और फिर ‘एमटीवी फना’, ‘लव बाय चांस’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘आहट 6’, ‘कैसी ये यारियां’ और ‘ब्रीद’ जैसे शोज में नजर आईं। फिलहाल वह वेब सीरीज ‘Silence Can You Hear It?’ में नजर आ रही हैं।



Source link