Goa covid death: गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन ड्रॉप होने से 13 और ने तोड़ा दम, 4 दिनों में 75 मरीजों की हो चुकी है मौत

372
Goa covid death: गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन ड्रॉप होने से 13 और ने तोड़ा दम, 4 दिनों में  75 मरीजों की हो चुकी है मौत

Goa covid death: गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन ड्रॉप होने से 13 और ने तोड़ा दम, 4 दिनों में 75 मरीजों की हो चुकी है मौत

हाइलाइट्स:

  • गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन में उतार-चढ़ाव बना मुसीबत
  • चार रातों में हो चुकी है 75 मरीजों की मौतें
  • सरकार ने चार आईएएस को किया तैनात जो रातभर जाकर ऑक्सिजन सप्लाई की कर रहे निगरानी

पणजी
गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में ऑक्सिजन की कमी के चलते 13 और मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरीजों की मौत गुरुवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक हुईं। इन मरीजों के बाद ऑक्सिन की सप्लाई में बाधा के चलते मरने वाले मरीजों का आंकड़ा चार दिन में 75 हो गया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने कहा कि ऑक्सिजन की कमी के कारण 13 लोगों की मौत 1 बजे से 6 बजे के बीच हुई, लेकिन जीएमसी के नोडल अधिकारी डॉ विराज खांडेपारकर का कहना है कि 13 मरीजों की मौतें रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच हुई हैं।

चार रातों से हो रहे हादसे
विजय सरदेसाई ने कहा कि आंकड़े देखें तो बीती चार रातों में रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अब तक 75 मरीज दम तोड़ चुके हैं। जीएमसी में इन मरीजों की मौत ऑक्सिजन की कमी और ऑक्सिजन की आपूर्ति के खराबी के कारण हुई है।

जीएमसी के अधिकारियों ने दी सफाई
जीएमसी के नोडल अधिकारी ने माना है कि शुक्रवार को हुई 13 मौतों के पीछे ऑक्सिजन में उतार-चढ़ाव भी एक कारण है। उन्होंने कहा कि हम अकेले ऑक्सिजन को दोष नहीं दे सकते। मरीजों की मौत के पीछे मरीजों में संक्रमण, फेफड़ों की खराब स्थिति, कॉमरबिडिटीज, साथ ही रोगी का आनुवंशिता भी एक कारण रही।

900 कोविड मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज
राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पताल जीएमसी में 900 से अधिक कोविड रोगी हैं, और शुक्रवार को 61 कोरोना मरीजों की मौत हुई, उनमें से 39 मरीजों की मौत जीएमसी में हुई। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने मंगलवार को कहा था कि ऑक्सिजन की आपूर्ति में दिक्कत के कारण 26 लोगों की मौत तड़के हुई है। अगले दिन भी, ऑक्सिजन में गिरावट आई और अपुष्ट रिपोर्टों में कहा गया कि 21 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को 15 और मरीजों की इसी तरह मौत की सूचना आई।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया है यह आदेश
बॉम्बे हाई कोर्ट की गोवा पीठ कोविड प्रबंधन पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। हाई कोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि ऑक्सिजन की कमी के कारण कोई मौत न हो। हालांकि, मौतें लगातार जारी है। गुरुवार की रात, चार आईएएस अधिकारियों ने भी सेंट्रल लाइन के उतार-चढ़ाव, ऑक्सिजन सिलेंडर ले जाने वाली ट्रॉलियों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में पूरी रात निगरानी रखी।

यह भी पढ़ें: भगवान राम ने क्यों सुनाई थी हनुमान जी को मौत की सजा ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link